बेटी ने रखा रोजा, तो बाबाधाम पहुंचे तेजस्वी, तेज प्रताप पिता के लिये कर रहे ये काम!

लालू की बेटी रोहिणी आचार्य पिता की जमानत तथा सेहत के लिये मां दुर्गा की पूजा के साथ रमजान का रोजा भी रख रही हैं, रोहिणी ने सोमवार को ही ट्वीट कर बताया था, कि वो पिता के स्वास्थ्य और जेल से रिहाई के लिये रोजा रखेंगी।

New Delhi, Apr 15 : राजद सुप्रीमो लालू यादव की चारा घोटाला के दुमका कोषागार मामले में रांची हाईकोर्ट में जमानत पर सुनवाई 16 अप्रैल को है, इससे पहले पूरा लालू परिवार भगवान की शरण में चला गया है, लालू की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य रमजान के महीने में रोजा रखने के साथ चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा भी कर रही हैं, लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादवु भी मां दुर्गा की अराधना में लीन हैं, इस बीच छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने झारखंड के देवघर में भगवान भोलेनाथ की पूजा की है।

Advertisement

पिता के लिये रखा रोजा
लालू की बेटी रोहिणी आचार्य पिता की जमानत तथा सेहत के लिये मां दुर्गा की पूजा के साथ रमजान का रोजा भी रख रही हैं, रोहिणी ने सोमवार को ही ट्वीट कर बताया था, कि वो पिता के स्वास्थ्य और जेल से रिहाई के लिये रोजा रखेंगी, उन्होने लिखा था, कि वो पिता की सेहत में सुधार और उन्हें जल्दी न्याय मिंलने के लिये दुआ करेंगी, साथ ही देश में अमन-चैन के लिये भी ईश्वर और अल्लाह से कामना करेंगी, अपने दूसरे ट्वीट में उन्होने लिखा था कि उनके अंदर इतनी हिंम्मत है कि वो रोजा रखने के साथ चैत्र नवरात्र भी पूरी निष्ठा के साथ कर सकती है।

Advertisement

तेजस्वी बाबाधाम पहुंचे
इस बीच झारखंड के मधुपुर में हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार को वहां पहुंचे राजद नेता तेजस्वी यादव देवधर गये, उन्होने बाबा धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की, उन्होने पिता की रिहाई के लिये बाबा भोले को जल चढाया।

Advertisement

मां दुर्गा की शरण में तेज प्रताप
लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी पटना के अपने सरकारी आवास पर मां दुर्गा की पूजा में लीन हैं, चैत्र नवरात्र के अवसर पर उन्होने मां दुर्गा की पूजा शुरु की है, तेज प्रताप भी अपनी पूजा में पिता की जमानत और अच्छी सेहत के लिये प्रार्थना कर रहे हैं।