अर्धशतक के बावजूद दिल्ली की हार का कारण बने ऋषभ पंत, पोटिंग ने कप्तानी पर उठाये सवाल!

पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा कि कप्तान ऋषभ पंत ने अश्विन को 4 ओवर का कोटा पूरा नहीं करने दिया, उनकी जगह स्टोइनिस को गेंदबाजी सौंपी, वो बहुत महंगे साबित हुए।

New Delhi, Apr 16 : राजस्थान रॉयल्स के हाथों दिल्ली कैपिटल्स को मिली तीन विकेट से हार को स्वीकार करते हुए कोच रिकी पोटिंग ने कहा कि आर अश्विन को नके कोटे के पूरे ओवर ना देना संभवतः गलती थी, अश्विन ने 3 ओवर में सिर्फ 14 रन दिये, इस दौरान उनके खिलाफ कोई बाउंड्री नहीं लगी, दिल्ली की टीम 148 रन के लक्ष्य का बचाव कर रही थी, क्रीज पर बायें हाथ के दो बल्लेबाज डेविड मिलर (62 रन) और राहुल तेवतिया (19 रन) की मौजूदगी के बावजूद नये कप्तान ऋषभ पंत ने 13वें ओवर में अश्विन को बरकरार रखने के बजाय मार्कस स्टोइनिस को गेंद थमा दी।

Advertisement

15 रन बने
स्टोइनिस के इस ओवर में तीन चौके समेत 15 रन बने, जिससे राजस्थान का स्कोर 5 विकेट पर 58 रन से 5 विकेट पर 73 रन हो गया, टीम लय हासिल करने में सफल रही, रिकी पोटिंग ने ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, कि जब मुझे टीम के साथ बैठकर बात करने का मौका मिलेगा, निश्चित तौर पर हम इस बारे में बात करेंगे, उन्होने शानदार गेंदबाजी की, 3 ओवर में 14 रन, उनके खिलाफ कोई बाउंड्री नहीं लगी, पोटिंग ने कहा कि पहला मैच उनके लिये निराशाजनक रहा था, लेकिन पिछले कुछ दिनों में उन्होने क़ी मेहनत की, जिससे कि सुनिश्चित हो सके कि वो चीजों से सामंजस्य बैठाए और मैच में चीजें सही करे।

Advertisement

पंत ने नहीं दिया अश्विन को पूरा कोटा
पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा कि कप्तान ऋषभ पंत ने अश्विन को 4 ओवर का कोटा पूरा नहीं करने दिया, उनकी जगह स्टोइनिस को गेंदबाजी सौंपी, वो बहुत महंगे साबित हुए, मिलर ने उनके ओवर में चौकों का हैट्रिक लगाई, Pant ponting पहले दस ओवरों में आधी टीम खो चुकी राजस्थान को इस ओवर ने दोबारा आत्मविश्वास दिया, मैच के बाद नेहरा ने कहा कि अश्विन को 4 ओवर पूरे ना कराये जाने के अलावा भी हार के कई अन्य कारण हैं, राजस्थान 148 रनों का पीछा कर रही थी, उन्होने शीर्ष 5 बल्लेबाज खो दिये थे।

Advertisement

अश्विन का इस्तेमाल किया जाना था
बायें हाथ के मिलर और राहुल तेवतिया बल्लेबाजी कर रहे थे, तब अश्विन का इस्तेमाल किया जाना चाहिये था, नेहरा ने कहा कि जब तेवतिया आउट हो गये, तो मिलर और मॉरिस क्रीज पर थे, तो अश्विन से गेंदबाजी करानी चाहिये थी, ashwin1 रॉयल्स तब 6 विकेट गंवा चुका था, दिल्ली कैपिटल्स मैच जीत सकती थी, यदि रियाग पराग या संजू सैमसन के बल्लेबाजी करते अश्विन को हटाया जाता, तो उन्हें बुरा नहीं लगता, उन परिस्थितियों में मैं एक और ओवर स्टोइनिस की जगह अश्विन को देना पसंद करता।