कुलदीप सेंगर की पत्नी की टिकट कटा, तो बेटी ने किया भावुक पोस्ट, पूछा ‘जायज’ सवाल! वीडियो

वीडियो में ऐश्वर्या कहती हैं, नमस्कार मेरा नाम क्या है इससे शायद अब फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मेरा सरनेम सेंगर है, पिछले 3 साल से मेरे परिवार पर अन्याय ही अन्याय किया जा रहा है।

New Delhi, Apr 16 : यूपी के उन्नाव में बलात्कार केस में सजा काट रहे पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर का टिकट बीजेपी ने काट दिया है, इसके बाद अब कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या सेंगर ने सोशल मीडिया पर इमोशनल वीडियो पोस्ट कर फैसले पर सवाल खड़े किये हैं, उन्होने पूछा कि आखिर उनकी माता और उनके परिवार की क्या गलती है, जो उनका टिकट ग्राम पंचायत चुनाव में काट दिया गया, ऐश्वर्या सेंगर ने पूछा कि क्या उनके परिवार को हमेशा अन्याय सहना पड़ेगा।

Advertisement

ऐश्वर्या का वीडियो
वीडियो में ऐश्वर्या कहती हैं, नमस्कार मेरा नाम क्या है इससे शायद अब फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मेरा सरनेम सेंगर है, पिछले 3 साल से मेरे परिवार पर अन्याय ही अन्याय किया जा रहा है, मेरी मां संगीता सिंह सेंगर पिछले 15 सालों से उन्नाव में जिला पंचायत सदस्य है, सक्रिय राजनीति का हिस्सा रही हैं, ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपना हर दायित्व निभाती आ रही है, इसी कारण सभी सदस्यों द्वारा उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष भी चुना गया, आज एक महिला नेता की योग्यता उनका अनुभव, उनकी मेहनत को ताक पर रख दिया गया।

Advertisement

पिता और पति कौन है
ऐश्वर्या आगे कहती हैं कि इस देश में महिलाओं के लिये आरक्षण तो तय कर दिया गया है, लेकिन जब वो चुनाव के लिये आगे आती हैं, तो उनके पिता और पति कौन है, ये क्यों महत्वपूर्ण हो जाता है, क्या एक औरत की योग्यता किसी की बीवी या बहन होने से कम हो जाती है, उसकी खुद की कोई पहचान नहीं। कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ने वीडियो में कहा, मैं आपसे सिर्फ अपनी मां की गलती पूछना चाहती हूं, वो दागी कैसे हुई, क्या मुझे और मेरी मां को सम्मान से जीने का हक नहीं है, आज बोल रही हूं, क्योंकि एक बार अन्याय को फिर से चुपचाप सुन लिया, तो शायद जमीर जिंदा रहना ना गंवारा करे, बता दें कि ऐश्वर्या दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस की ग्रेजुएट है, वो फिलहाल डीयू से लॉ की पढाई कर रही है।

Advertisement

क्या है पूरा मामला
संगीता सेंगर उन्नाव जिला पंचायत की निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष है, दरअसल 8 अप्रैल को बीजेपी ने उन्नाव जिला पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, इस सूची में संगीता को वार्ड नंबर 22 से उम्मीदवार घोषित किया गया था, लेकिन मामला तूल पकड़ने के बाद बीजेपी ने संगीता का टिकट काट दिया।.