प्यार, धोखा और तलाक, कुछ ऐसी रही सनी देओल के एक्ट्रेस की जिंगदी, अकेले पाल रही बच्चे!

पूनम ने 1978 में जैसे ही मिस यंग इंडिया का ताज अपने सिर पर पहना, उनकी लाइफ बदल गई, नेम और फेम दोनों हीं उनके पास खुद चलकर आये, उन्हें फिल्ममेकर यश चोपड़ा ने फिल्म त्रिशूल में कास्ट करने का फैसला लिया।

New Delhi, Apr 18 : सनी देओल के साथ फिल्म सोनी महिवाल में काम करने वाली एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन आज 59वां जन्मदिन मना रही है, 18 अप्रैल 1962 को कानपुर में जन्मी पूनम ने 16 साल की उम्र में मिस यंग इंडिया का खिताब जीता था, इसी दौरान यश चोपड़ा की नजर उन पर पड़ी, उन्होने पूनम को फिल्म त्रिशूल में साइन कर लिया, फिर उन्होने कई फिल्मों में काम किया, हालांकि 1988 में पूनम ने अशोक ठाकरिया से शादी कर ली, इसके बाद फिल्मों से दूरी बना ली, हालांकि वो कभी-कभार इक्का-दुक्का फिल्मों में नजर आई, लेकिन पूनम को अपनी जिंदगी में प्यार में धोखा मिला, वो डिप्रेशन में चली गई, पति के अफेयर के बाद उन्होने आखिरकार तलाक ले लिया, अब वो अकेले ही दोनों बच्चों की परवरिश कर रही है।

Advertisement

रातों-रात फेमस
पूनम ने 1978 में जैसे ही मिस यंग इंडिया का ताज अपने सिर पर पहना, उनकी लाइफ बदल गई, नेम और फेम दोनों हीं उनके पास खुद चलकर आये, उन्हें फिल्ममेकर यश चोपड़ा ने फिल्म त्रिशूल में कास्ट करने का फैसला लिया, फिल्म हिट होते ही वो रातों-रात स्टार बन गई, देखते ही देखते प्रोड्यूसर और डायरेक्टर उनके घर के बाहर लाइन लगाने लगे। इतना ही नहीं उनकी रील लाइफ और रीयल लाइफ में बदलाव होने शुरु हो गये, उन्होने जिंदगी में कई मुकाम हासिल किये, लेकिन लव लाइफ में उतनी लकी नहीं रही।

Advertisement

बदल गई जिंदगी
पूनम ढिल्लन की जिंदगी में तीन बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर आये, इसके बाद उनका करियर और जिंदगी बदल गई, त्रिशूल के बाद अगली फिल्म नूरी थी, इसके निर्देशक रमेश तलवार पूनम को फिल्म में लेना चाहते थे, इसके लिये उन्होने जब यश चोपड़ा से बात की, तो वो भी तैयार हो गये, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान रमेश को पूनम से प्यार हो गया, हालांकि पूनम उन्हें दोस्त की तरह मानती थीं। एक्ट्रेस ने असल में अगर किसी को चाहा, तो वो प्रोड्यूसर राज सिप्पी थे, दोनों की मुलाकात एक शूटिंग में हुई थी, काम करते-करते दोनों करीब आये, पूनम भी राज से शादी करना चाहती थी, लेकिन वो पहले से शादीशुदा थे, और पूनम को दूसरी औरत बनना कबूल नहीं था, इसके साथ ही वो किसी का घर नहीं उजाड़ना चाहती थी, ऐसे में उन्होने राज से किनारा कर लिया।

Advertisement

अशोक ठाकरिया से शादी
राज सिप्पी से अलग होने के बाद वो डिप्रेशन में चली गई, इस बीच उनके पिता का निधन हो गया, बात 1988 की है, उनके एक दोस्त के फॉर्महाउस पर होली पार्टी थी, पूनम भी बुलाई गई थी, लेकिन पार्टी में वो सबसे कटी-कटी ही रही, उसी दौरान फिल्म प्रोड्यूसर अशोक ठाकरिया को ना जाने क्या सूझी, उन्होने एक्ट्रेस पर एक बाल्टी पानी डाल दिया, इसके बाद दोनों की बातचीत शुरु हुई, दोनों अच्छे दोस्त बन गये, एक दिन अशोक ने उन्हें शादी के लिये प्रपोज किया, तो पूनम ने भी हां कह दी। शादी के बाद कुछ साल अच्छे गुजरे, एक्ट्रेस एक बेटे और एक बेटी की मां बनीं, बच्चों के जन्म के बाद उन्होने महसूस किया कि पति अपने कामों में कुछ ज्यादा ही व्यस्त रहने लगे हैं, कुछ ही दिनों बाद पता चला कि उनके पति का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है, पूनम ने पति को सबक सीखाने की सोची, लेकिन जब फायदा नहीं हुआ, तो उन्होने 1997 में पति से अलग होने का फैसला लिया।

वापसी
1992 में रिलीज फिल्म विरोधी के बाद पूनम ने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था, फिर 1997 में जुदाई से कमबैक किया, 1995 में उन्होने छोटे परदे का भी रुख किया, अब पूनम सफल बिजनेस वुमन हैं, वो वैनिटी नाम से एक फेमस मेकअप कंपनी चला रही हैं, पूनम ने कई बार राजनीति में भी हाथ आजमाने की कोशिश की, लेकिन ये फिल्ड उन्हें रास नहीं आया, इस दौरान कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस के लिये प्रचार करते देखा गया।