गुजराती मुकेश अंबानी को पसंद है दक्षिण भारतीय व्यंजन, तनाव दूर करने के लिये करते हैं ये काम!

मुकेश अंबानी ने ये बातें 2017 में एक इंटरव्यू के दौरान चर्चित पत्रकार राजदीप सरदेसाई से कही थी, फेसबुक लाइव के रुप में उन्होने कई मसलों पर खुलकर अपनी बात रखी थी।

New Delhi, Apr 18 : मुंबई में रहने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी वैसे तो गुजराती हैं, लेकिन उन्हें दक्षिण भारतीय व्यंजन खाने में बेहद पसंद हैं, इडली सांभर उनका पसंदीदा है, और वो उसे बड़े ही चाव से खाते हैं, इसके साथ ही तनाव दूर करने के लिये किताबें पढते हैं।

Advertisement

इंटरव्यू में कही
मुकेश अंबानी ने ये बातें 2017 में एक इंटरव्यू के दौरान चर्चित पत्रकार राजदीप सरदेसाई से कही थी, फेसबुक लाइव के रुप में उन्होने कई मसलों पर खुलकर अपनी बात रखी थी, Mukesh Ambani ये पूछे जाने पर कि ऊर्जा कहां से मिलती है, तो अंबानी ने कहा था कि मेरे बच्चों, उनके दोस्तों और रिलायंस कंपनी में 30 साल से कम के लोगों से, नेता बनने के बारे में कभी सोचा, इस पर मुकेश अंबानी ने जवाब दिया था, नहीं, ये मेरे लिये नहीं है, शिक्षा जो मेरे दिल के करीब है, हम कैसे शिक्षा व्यवस्था को बदल कर सुधार सकते हैं, मैं इस पर जरुर काम करना चाहूंगा, साथ ही भारतीय युवाओं को भी सेवाएं मुहैया करना चाहूंगा।

Advertisement

खाने में क्या पसंद है
राजदीप सरदेसाई ने अंबानी से पूछा कि आपको खाने में क्या पसंद है, तो उन्होने कहा कि हमारा फेवरेट फूड साउथ इंडियन है इडली सांभर, मुंबई में मैसूर कैफे मेरा पसंदीदा खाने-पीने की जगह है, Mukesh Ambani Driver मैं जब केमिकल इंजीनियरिंग पढा था, तब से लेकर आज तक वो मेरी पसंदीदा जगह है, हम वहां जाते भी हैं, और मैसूर कैफे वाले लोग हमारे पास आते भी हैं।

Advertisement

तनाव भरी जिंदगी
इतनी तनाव भरी जिंदगी में कैसे रिलैक्स करते हैं, इस सवाल के जवाब में उन्होने कहा, reliance Mukesh Ambani मैं बहुत पढता हूं, दोस्तों के साथ समय बिताता हूं, देखता भी हूं, डिजिटल जमाना हो गया है, तो मुझे चीजें देखने से पता लगता रहता है कि दुनिया में क्या चल रहा है।