ड्राइवर के बेटे का कमाल, 3 मैच में ही धोनी, रैना और केएल राहुल का कर चुके आउट

चेतन सकारिया को इस सीजन के लिये हुए ऑक्शन में राजस्थान की टीम ने 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, चेतन के लिये आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच ऑक्शन में जबरदस्त टक्कर हुई।

New Delhi, Apr 20 :  राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिये आईपीएल का 14 वां सीजन अब तक कुछ खास नहीं रहा है, वो तीन में से 2 मैच गंवा चुकी है, उसे अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार मिली थी, फिर दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराया, तीसरे मैच में टीम जीत की पटरी से फिर उतर गई, सीएसके के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, अब तक तीन मैचों में उसके नये तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने सबको प्रभावित किया है।

Advertisement

1.20 करोड़ में खरीदा
चेतन सकारिया को इस सीजन के लिये हुए ऑक्शन में राजस्थान की टीम ने 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, चेतन के लिये आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच ऑक्शन में जबरदस्त टक्कर हुई, दोनों ने मिलकर कुल 20 बार बोली लगाई, चेतन अब राजस्थान टीम प्रबंधन के भरोसे पर खड़े उतर रहे हैं। उन्होने तीन मैचों में 6 विकेट अपने नाम किये हैं, चेतन जिन खिलाड़ियों को आउट किया है, उनमें सिर्फ एक गेंदबाज है, पहले मैच में मयंक अग्रवाल, केएल राहुल और झाए रिचर्डसन का विकेट लिया, फिर तीसरे मैच में अंबाती रायडू, रैना और धोनी को पवेलियन भेजा, दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कोई सफलता नहीं मिली।

Advertisement

धोनी का विकेट
सीएसके कप्तान धोनी का विकेट उनके आईपीएल करियर में अब तक का सबसे बड़ा विकेट है, सीएसके कप्तान को आउट करने के बाद खुशी से झूम उठे, दोनों हाथ ऊपर उठाकर भगवान का शुक्रिया अदा किया, ms dhoni चेतन का क्रिकेटर बनने का सफर आसान नहीं रहा है, उनके पिता ऑटो चलाते थे और परिवार की गरीबी को देखकर वो चेतन को क्रिकेटर नहीं बनाना चाहते थे, यहां तक कि चेतन ने जब क्रिकेट खेलना शुरु किया, तो उनके पास जूते खरीदने तक के पैसे नहीं थे।

Advertisement

अंकल ने दिया दखल
चेतन सकारिया को क्रिकेटर बनाने के लिये उनके अंकल ने दखल दिया था, करीब 4-5 साल पहले उनके घर में टीवी नहीं था, क्रिकेट मैच देखने के लिये उन्हें दोस्तों या पड़ोसी के घर जाना पड़ता था, दो साल पहले तक सकारिया के पिता कांजीभाई टेम्पो चलाते थे, लेकिन सौराष्ट्र के नियमित गेंदबाज बनने के बाद उन्होने अपने पिता से काम छोड़ने का अनुरोध किया, सकारिया आईपीएल 2020 में आरसीबी के साथ नेट बॉलर के तौर पर यूएई गये थे, उनके भाई ने इसी साल जनवरी में सुसाइड कर लिया था, जिससे वो टूट गये थे।