RCB ने 1 रन से दिल्ली कैपिटल्स को हराया, कप्तान ऋषभ पंत ने बताई हार की वजह

मैच के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने कहा जाहिर तौर पर हारना बुरा लगता है, निराश करता है, आरसीबी ने इस विकेट पर 10-15 रन ज्यादा बनाये, हमने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन अंत में स्पिनरों को उतनी मदद नहीं मिली।

New Delhi, Apr 28 : युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2021 के 22वें मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ 1 रन से हार झेलनी पड़ी, नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में अंतिम ओवर में जीत के लिये 12 रन की जरुरत थी, पंत के दो चौकों के बावजूद दिल्ली की टीम 10 रन ही बना सकी, दिल्ली को इस तरह सीजन में दूसरी हार झेलनी पड़ी, जिसके बाद कप्तान पंत ने हार की वजह भी बताई, उन्होने कहा कि अंत में स्पिनरों को उतनी मदद नहीं मिली, जितनी उम्मीद की थी।

Advertisement

हार की वजह
मैच के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने कहा जाहिर तौर पर हारना बुरा लगता है, निराश करता है, आरसीबी ने इस विकेट पर 10-15 रन ज्यादा बनाये, हमने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन अंत में स्पिनरों को उतनी मदद नहीं मिली, pant जितनी उम्मीद की थी, मैंने मार्कस स्टोयनिस को आखिरी ओवर दिया, जिसमें उन्होने 23 रन लुटा दिये, डिविलियर्स ने उस ओवर में तीन छक्के लगाये, इस जीत के साथ आरसीबी टीम 10 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है, वहीं दिल्ली टीम 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

Advertisement

हेटमायर की तारीफ
कप्तान ने आगे कहा शिमरन हेटमायर ने शानदार बल्लेबाजी की, उन्हीं की बदौलत हम लक्ष्य के इतना करीब पहुंच सके, अंतिम ओवर में हमने सोचा था कि जिसको भी गेंद खेलने का मौका मिलेगा, shimron वो टीम के लिये पारी का अंत करेगा, हम यही प्लान कर रहे थे, लेकिन अंत में एक रन से लक्ष्य से पीछे रह गये, हर मैच से पॉजिटिव सोच हासिल करना ही अच्छा होता है, एक युवा टीम होने के नाते हम हर मैच से कुछ ना कुछ सीखने की कोशिश करते हैं और हर दिन खेल में सुधार करने की कोशिश करते हैं।

Advertisement

डिविलियर्स का शानदार पारी
मैच की बात करें, तो आरसीबी की ओर से डिविलियर्स (75 रन) ने शानदार पारी खेली, उनकी वजह से 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बना, दिल्ली के लिये शिमरन हेटमायर (53 नाबाद ) और कप्तान ऋषभ पंत (58 रन) अर्धशतकों की वजह से 20 ओवर में 4 विकेट पर 170 रन बनाये, 1 रन से उसे हार झेलनी पड़ी, दिल्ली टीम के लिये हेटमायर ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 25 गेंदों पर 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 53 रन बनाये, कप्तान पंत ने 48 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से नाबाद 58 रन का योगदान दिया, आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 37 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद सिराज और जैमीसन ने 1-1 विकेट हासिल किया।