क्या बिहार में लगेगा लॉकडाउन?, सरकार में सहयोगी जीतन राम मांझी ने की ऐसी मांग

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या पिछले कुछ दिनों से जिस रफ्तार से बढ रही है, वो चौंकाने वाला है, हर 24 घंटे में ये आंकड़ा 11 से 12 हजार तक बढ रहा है, मंगलवार को बिहार में फिर से 12,604 मरीजों की पुष्टि हुई।

New Delhi, Apr 28 : बिहार में कोरोना के लगातार बढते मामलों के कारण लॉकडाउन की मांग तेजी से उठने लगी है, राजनीतिक दल तथा नेता तत्काल बिहार में लॉकडाउन की मांग करने लगे हैं, पहले जहां कांग्रेस तथा विपक्षी दलों ने लॉकडाउन की मांग उठाई थी, अब हम ने भी लॉकडाउन का समर्थन किया है, हम प्रमुख तथा बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर लॉकडाउन का समर्थन किया है, लेकिन इसके साथ ही मांझी ने बड़ी शर्त भी रख दी है।

Advertisement

लॉकडाउन के लिये रखी बड़ी शर्त
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा प्रमुख तथा एनडीए के सहयोगी जीतन राम मांझी ने लॉकडाउन की हो रही मांग का समर्थन करते हुए कहा कि मैं भी लॉकडाउन का समर्थन करुंगा, लेकिन बदले में तीन महीने तक सबका बिजली बिल, पानी बिल, स्कूल कॉलेज की फीस माफ कर दिया जाए, सभी किरायेदारों का किराया, बैंक लोन, ईएमआई माफ कर दिया जाए, मांझी ने कहा कि किसी को शौक नहीं होता कि वो जान जोखिम में डालकर बाहर जाए, लेकिन रोटी और कर्ज जो ना कराये, ये एसी में रहने वाले लोग नहीं समझेंगे।

Advertisement

हर दिन 11 हजार केस
दरअसल बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या पिछले कुछ दिनों से जिस रफ्तार से बढ रही है, corona (1) वो चौंकाने वाला है, हर 24 घंटे में ये आंकड़ा 11 से 12 हजार तक बढ रहा है, मंगलवार को बिहार में फिर से 12,604 मरीजों की पुष्टि हुई।

Advertisement

एक्टिव केस
बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर 94,275 तक पहुंच गई है, जिसका साइड इफेक्ट अब अस्पतालों पर पड़ रहा है, और अस्पतालों में एक बेड तक खाली नहीं है, रटना में कुल 1837 नये मरीज मिले हैं, corona जबकि भागलपुर में 654, बेगूसराय में 611, औरंगाबाद में 622, गया में 769, मुजफ्फरपुर में 458, नालंदा में 400, नवादा में 313, वेस्ट चंपारण में 639, वैशाली में 343 मरीजों की पुष्टि हुई है।.