टिकट ब्लैक करने वाले छोटा राजन से कैसे हुई दाऊद इब्राहिम की दोस्ती, फिर मचा था कत्ल-ए-आम

छोटा राजन ने सिर्फ 10 साल की उम्र से ही सिनेमा हॉल में टिकट ब्लैक करना शुरु कर दिया था, इसी दौरान उनकी मुलाकात बड़ा राजन से हुई।

New Delhi, Apr 29 : राजेंद्र सदाशिव निखलजे, ये वो शख्स है, जिसे अंडरवर्ल्ड की दुनिया में छोटा राजन के नाम से जाना जाता है, बड़ा राजन की मौत के बाद छोटा राजन ही वो शख्स था, जो दाऊद इब्राहिम के बाद उसके गैंग में नंबर दो की हैसियत रखता था, छोटा राजन को नाना या सेठ के नाम से भी जाना जाता था, मुंबई के चेम्बूर इलाके की तिलक नगर बस्ती में सदाशिव सखाराम निकाल्जे के घर राजेन्द्र सदाशिव निखलजे का जन्म हुआ था, पश्चिम महाराष्ट्र के सतारा के फल्तान तहसली के गिरवी गांव में छोटा राजन का पैतृक घर है, वहां कभी एक झोपड़ी हुआ करती थी, जो अब एक महलनुमा बंगले में तब्दील हो चुका है, छोटा राजन ने अपना बचपन यहीं बिताया था।

Advertisement

सिनेमा टिकट ब्लैक करता था
बताया जाता है, कि छोटा राजन ने सिर्फ 10 साल की उम्र से ही सिनेमा हॉल में टिकट ब्लैक करना शुरु कर दिया था, इसी दौरान उनकी मुलाकात बड़ा राजन से हुई, फिर धीरे-धीरे वो राजन नायर यानी बड़ा राजन का दाहिना हाथ बन गया, फिर क्राइम की दुनिया में छोटा राजन कहा जाने लगा, दाऊद से छोटा राजन की दोस्ती के किस्से काफी मशहूर हैं, कहा जाता है कि बड़ा राजन की मौत के बाद छोटा राजन ने गैंग की पूरी कमान संभाल ली, छोटा राजन तेजी से मुंबई क्राइम वर्ल्ड में अपनी पहचान बना रहा था, धीरे-धीरे दाऊद इब्राहिम के साथ छोटा राजन की दोस्ती हुई, फिर दोनों ने एक साथ अपराध शुरु किया, दोनों ने एक साथ मिलकर मुंबई में वसूली, हत्या, तस्करी और फिल्में फाइनेंस करने के काम किये।

Advertisement

दुबई चला गया
बताया जाता है कि साल 1988 में छोटा राजन दुबई चला गया, इसके बाद दाऊद की सरपस्ती में छोटा राजन की ताकत और बढ गई, वो पूरे भारत ही नही बल्की दुनिया भर में गैर कानूनी धंधे करने लगा, दोनों की दोस्ती अंडरवर्ल्ड में काफी मशहूर हो गई थी, लेकिन जब ये यारी दुश्मनी में बदली, तो इसका नतीजा ये हुआ कि कत्ल-ए-आम मचा, दरअसल मुंबई में साल 1993 में हुए बम ब्लास्ट के बाद दाऊद और छोटा राजन के बीच दुश्मनी पनप गई, दोनों एक-दूसरे की जान के दुश्मन बन बैठे। दोनों अपना अलग-अलग गैंग चला रहे थे, एक-दूसरे को मौत के घाट उतारने की प्लानिंग हमेशा बनाने लगे, बताया जाता है कि 2002 में पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय बनकर आये दाउद के लोगों ने बैंकॉक के एक होटल में छोटा राजन पर हमला किया था, लेकिन छोटा राजन बच निकला था।

Advertisement

बाली से गिरफ्तार
इसके बाद बैंकॉक में ही छोटा राजन ने इस हमले का बदला लिया था, छोटा राजन के गुर्गे रवि तथा विमल ने 2003 में दुबई के ए क्लब में छोटा शकील के खास शरद शेट्टी को मार दिया था, शरद शेट्टी के बारे में कहा जाता है कि वो दाऊद इब्राहिम का खास शूटर था, इसके बाद दोनों तरफ से हुई गैंगवार में कई जानें गई, 25 अक्टूबर 2015 को इंडोनेशिया के बाली से छोटा राजन को गिरफ्तार किया गया था, छोटा राजन ने आशंका जताई थी कि दाऊद जेल में ही उसकी हत्या करवा सकता है।