कभी बोल्ड सीन्स पर बवाल, दाऊद से जुड़ा नाम, अब ये काम कर रही मंदाकिनी

मंदाकिनी का असली नाम यासमीन जोसेफ था, उनका जन्म मेरठ में हुआ था, जहां कुछ लोगों ने राम तेरी गंगा मैली में उनके बोल्ड सीन को खूब पसंद किया था।

New Delhi, Apr 29 : साल 1985 में रिलीज फिल्म राम तेरी गंगा मैली तो आपको याद ही होगी, इस फिल्म से एक्ट्रेस मंदाकिनी रातों-रात स्टार बन गई थी, नदी किनारे सफेद साड़ी में भीगी हुई मंदाकिनी का वो खूबसूरत चेहरा आज भी लोगों के जेहन में है, एक फिल्म से ही उन्होने लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लिया था, लेकिन फिल्मों में सफल होने के बाद भी एक्ट्रेस की लव लाइफ बहुत ही पेचीदा रही, उनकी लाइफ में कई ऐसी चीजें हुई, जिन्हें जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे, आज हम आपको उनकी लाइफ के कुछ अनसुने किस्से बताने जा रहे हैं।

Advertisement

मेरठ में जन्म
मंदाकिनी का असली नाम यासमीन जोसेफ था, उनका जन्म मेरठ में हुआ था, जहां कुछ लोगों ने राम तेरी गंगा मैली में उनके बोल्ड सीन को खूब पसंद किया था, तो कईयों से उन्हें आलोचना का भी सामना करना पड़ा, फिल्म के रिलीज होने के बाद उन्हें खूब सफलता मिली, मंदाकिनी रातों-रात स्टार बन गई थी, उन्हें सेक्स सायरन का नाम दिया गया था, मंदाकिनी ने इस फिल्म के बाद कई हिट फिल्मों में काम किया, उन्होने जितेन्द्र, मिथुन चक्रवर्ती, आदित्य पंचोली और कई बड़े सितारों के साथ फिल्में की, कहा जाता है कि मंदाकिनी अपनी स्टारडम को हैंडल नहीं कर पाई और फिर अचानक साल 1996 में एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया।

Advertisement

लव लाइफ
मंदाकिनी फिल्मों में तो सफल रही, लेकिन लव लाइफ उतनी ही उलझी हुई थी, आपको जानकर हैरानी होगी, कि मंदाकिनी को अपनी लाइफ में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से प्यार हुआ, दोनों को कई बार साथ में पार्टियों में देखा गया, जिसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी, बताया जाता है कि दाऊद ने राजकपूर को अपनी एक फिल्म में मंदाकिनी को लेने के लिये भी कहा था। हालांकि एक्ट्रेस ने इन खबरों को अफवाह कहा था, उन्होने कहा था कि दाऊद सिर्फ उनके दोस्त हैं, हम दोनों शादी नहीं कर रहे हैं, फिर एक दिन खबर ये भी सामने आई कि मुंबई में एक फिल्म निर्माता की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसमें दाऊद का हाछ था, डॉन के ऐसा करने के पीछे की वजह मंदाकिनी थी, क्योंकि उस प्रोड्यूसर ने मंदाकिनी को अपनी फिल्म में रोल नहीं दिया था, रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी खबरों ने मंदाकिनी को मानसिक रुप से परेशान कर दिया था।

Advertisement

परिवार ने संभाला
एक इंटरव्यू में मंदाकिनी ने बताया था कि मैं कई मुश्किलों से गुजर रही थी, जिसके बाद मेरे परिवार ने मुझे संभाला, उन्होने मेरी मदद की, सभी बातों को भूलाने और नये सिरे से जिंदगी शुरु करने की हिम्मत भी उन्होने ही दी, फिर मंदाकिनी ने मन को शांत रखने के लिये दलाई लामा के रास्तों पर चलना शुरु कर दिया, अपना समय तिब्बती योग में लगाना शुरु कर दिया, फिर उन्होने एक पूर्व बौद्ध भिक्षु डॉ काग्युर टी से शादी कर ली, शादी के बाद मंदाकिनी और उनके पति दोनों ने मुंबई में एक तिब्बती योग केन्द्र खोला, साथ ही तिब्बती हर्बल सेंटर भी चलाया, दोनों के दो बच्चे भी हैं, जिनका नाम रब्बिल और रब्जे इनाया ठाकुर है।