ऋषभ पंत की कप्तानी पर भड़के वीरेन्द्र सहवाग, कहा सीखने की जरुरत

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के हीरो मैन ऑफ द मैच रहे अमित मिश्रा अपना कोटा पूरा नहीं कर सके, उन्होने सिर्फ तीन ओवर डाले, तथा ग्लेन मैक्सवेल के महत्वपूर्ण विकेट को झटका।

New Delhi, Apr 29 : टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने दिल्ली कैपिटल्स के आरसीबी के खिलाफ सिर्फ 1 रन से हार जाने के बाद ऋषभ पंत की कप्तानी की आलोचना की है, उन्होने अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में मिली दिल्ली कैपिटल्स की इस हार के बाद ऋषभ पंत पर भड़कते हुए स्मार्ट कप्तान मानने से इंकार कर दिया, आरसीबी की पारी के अंतिम ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने 23 रन दिये, जिसमें एबी डिविलियर्स ने कई शानदार शॉट खेले।

Advertisement

अमित मिश्रा का कोटा पूरा नहीं  
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के हीरो मैन ऑफ द मैच रहे अमित मिश्रा अपना कोटा पूरा नहीं कर सके, उन्होने सिर्फ तीन ओवर डाले, तथा ग्लेन मैक्सवेल के महत्वपूर्ण विकेट को झटका, amit mishra1 सहवाग ने ऐसे में ऋषभ पंत की कप्तानी की आलोचना की, उन्होने कप्तानी को 10 में से सिर्फ 3 नंबर दिये, साथ ही वीरु ने इस युवा कपत्ना को अपने गेंदबाजी संसाधनों का अधिक विवेकपूर्ण इस्तेमाल करने के लिये कहा।

Advertisement

स्मार्ट क्रिकेट खेलने को कहा
वीरु ने क्रिकबज के साथ बातचीत में कहा कि मैं ऋषभ पंत की कप्तानी को 10 मैं से 5 नंबर भी नहीं दूंगा, क्योंकि आप बस ऐसी गलतियां नहीं कर सकते, यदि आपका मुख्य गेंदबाज गेंदबाजी नहीं कर रहा है, तो आपकी गणना गलत हो जाती है, rishabh pant 4 ऐसे में आपकी कप्तानी पर सवाल उठते हैं, आपको इस बात का ख्याल रखने की जरुरत है कि एक कप्तान को स्थिति के मुताबिक अपने गेंदबाजी संसाधनों का प्रबंधन करना चाहिये।

Advertisement

सीखने की जरुरत है
सहवाग ने कहा कि ये आपको सीखने की जरुरत है, या फिर आप गेंद जिसे चाहे उसे सौंप दें, एक कप्तान की क्षमता को इस बात से मापा जाता है कि वो कैसे खेल को घुमाता है, pant उसे उसी हिसाब से गेंदबाजी या मैदान की स्थिति में बदलाव करने की जरुरत है, वीरु ने कहा कि इसलिये अगर पंत एक अच्छे कप्तान बनना चाहते हैं, तो उन्हें इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखना होगा, स्मार्ट क्रिकेट खेलना होगा, तभी वो एक स्मार्ट कप्तान बन सकते हैं।