सिद्धू को लेकर आर-पार के मूड में कैप्टन अमरिंदर सिंह, चुनौती देते हुए कही ऐसी बात

एक निजी न्यूज चैनल को दिये इंटरव्यू में सीएम ने सिद्धू को चुनौती देते हुए कहा कि सिद्धू साफ करें, कि वो कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं या नहीं।

New Delhi, Apr 30 : पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के भीतर की कलह सतह पर आ गई है, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी नेता सिद्धू के बारे में कहा है कि पार्टी में अनुशासन को नहीं मानना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, कैप्टन ने कहा कि अगर नवजोत सिंह सिद्धू उनके खिलाफ चुनाव लड़ना चाहते हैं को वो इसके लिये पूरी तरह से स्वतंत्र होंगे, लेकिन उनका हाल वैसा ही होगा जैसा जनरल जे जे सिंह का हुआ था, उन्हें अपनी जमानत जब्त करानी पड़ी थी।

Advertisement

सिद्धू को चुनौती
एक निजी न्यूज चैनल को दिये इंटरव्यू में सीएम ने सिद्धू को चुनौती देते हुए कहा कि सिद्धू साफ करें, कि वो कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं या नहीं, और अगर वो मानते हैं कि वो कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं, amarinder singh तो सीएम और पंजाब सरकार के खिलाफ उनकी लगातार बयानबाजी अनुशासनहीनता मानी जाएगी, कैप्टन अमरिंदर ने आरोप लगाया कि सिद्धू कांग्रेस पार्टी में अनुशासन तोड़ रहे हैं, उन्होने ये भी कहा कि सिद्धू को बीजेपी वापस नहीं लेगी।

Advertisement

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष
सिद्धू को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बनाये जाने की खबर को पूरी तरह से नकारते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, सुनील जाखड़ की जगह सिद्धू को अध्यक्ष बनाये जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता, Navjot_Singh_Sidhu_PTI (1) कैप्टन ने कहा कि सिद्धू को पार्टी में शामिल हुए अभी सिर्फ 4 साल हुए गैं, यूथ कांग्रेस के कई नेता भी पार्टी में उनसे सीनियर हैं, ऐसे में ना तो उनका पंजाब की डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है और ना ही पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष।

Advertisement

दोनों में मतभेद
पंजाब में हाल के दिनों में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच मतभेद खुलकर सामने आये हैं, कांग्रेस पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने दोनों के बीच दूरियां कम करने के लिये भरपूर कोशिश की है, लेकिन दोनों के बीच दूरी लगातार बढती जा रही है, दोनों एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं, कैप्टन खुद भी कह रहे हैं कि वो इस बार भी चुनाव लड़ेंगे, पिछली बार के चुनावों में कैप्टन ने कहा था कि ये उनका अंतिम चुनाव होगा, लेकिन कुछ दिन पहले सीएम ने कहा है कि वो अभी चुनाव लड़ने के लिये पूरी तरह से फिट हैं।