पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक, जानिये रोहित सरदाना को कैसे किया याद

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रोहित के निधन पर दुख जताया है, उन्होने ट्विटर पर लिखा, रोहित सरदाना जी के असामायिक निधन के बारे में जानकर दुख हुआ, राष्ट्र ने एक बहादुर पत्रकार खो दिया।

New Delhi, Apr 30 : आजतक न्यूज चैनल के एंकर रोहित सरदाना का आज निधन हो गया, वो कोरोना संक्रमित थे, हालांकि उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है, रोहित के निधन की खबर से मीडिया जगत से लेकर राजनीतिक जगत तक में शोक की लहर है, सरदाना के निधन पर उनके साथ काम करने वाले साथी पत्रकारों से लेकर राजनेताओं तक ने शोक जाहिर किया है।

Advertisement

पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रोहित सरदाना के निधन पर दुख जताते हुए कहा, रोहित सरदाना बहुत जल्दी हमें छोड़कर चले गये, भारत की प्रगति के लिये ऊर्जा से भरपूर थे और भावुक थे, रोहित को कई लोगों द्वारा याद किया जाएगा, रोहित के निधन ने मीडिया जगत में एक बहुत बड़ा शून्य छोड़ दिया है, उनके परिजनों, दोस्तों तथा चाहने वालों को सांत्वना, ऊँं शांति।

Advertisement

अमित शाह
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रोहित के निधन पर दुख जताया है, उन्होने ट्विटर पर लिखा, रोहित सरदाना जी के असामायिक निधन के बारे में जानकर दुख हुआ, राष्ट्र ने एक बहादुर पत्रकार खो दिया, जो हमेशा निष्पक्ष रिपोर्टिंग के लिये खड़ा था, भगवान उनके परिवार को इस दुखद नुकसान को सहन करने की शक्ति दें, उनके परिवार तथा फॉलोवर्स के प्रति मेरी गहरी संवेदना।

Advertisement

राजनाथ सिंह
केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर लिखा ‘हिंदी मीडिया जगत में बहुत कम समय में अपनी बड़ी पहचान स्थापित करने वाले पत्रकार, रोहित सरदाना के निधन के समाचार से मैं स्तब्ध हूं। वे बेहद प्रतिभाशाली और प्रभावी पत्रकार थे। उनके निधन से मीडिया जगत को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है। उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ॐ शान्ति!’

जितेन्द्र सिंह
केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया, ‘एक होनहार पत्रकारिता का करियर अचानक छोटा हो गया। उनका सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी था। युवा रोहित सरदाना, जो कल ही कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए ट्वीट कर रहे थे, खुद को क्रूर महामारी के शिकार हो गए।’

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा वरिष्ठ पत्रकार श्री रोहित सरदाना जी का निधन अत्यंत दुःखद है। वह जनपक्षीय पत्रकारिता के अप्रतिम हस्ताक्षर थे। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शान्ति व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति

गुलाम नबी आजाद
कांग्रेस के कद्दावर नेता गुलाम नबी आजाद ने भी ट्वीट कर रोहित को श्रद्धांजलि दी है। उन्होने लिखा, मैं रोहित सरदाना के निधन को सुनकर हैरान और दुखी हूं। वे एक मजबूत और सीधे पत्रकार थे। मैं सर्वशक्तिमान से प्रार्थना करता हूं कि वह अपने परिवार, सहयोगियों और प्रियजनों को इस नुकसान को सहन करने के लिए शक्ति और साहस प्रदान करें। उनकी दिवंगत आत्मा को शांति मिले।’