अंजना ओम कश्यप से लेकर रुबिका लियाकत तक, रोहित सरदाना के लिये धड़ाधड़ ट्वीट्स

आजतक मीडिया हाउस से जुड़ी पत्रकार चित्रा त्रिपाठी ने लिखा, हंसता-खेलता परिवार, दो छोटी बेटियां, उनके लिये इस दंगल को हारना नहीं था रोहित सरदाना जी।

New Delhi, Apr 30 : टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का निधन हो गया है, उनके निधन की खबर सुनकर मीडिया जगत में शोक की लहर है, कई पत्रकारों ने उनके निधन की खबर पर ट्वीट किया है, पत्रकारों के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी उनके निधन पर दुख जताया है।

Advertisement

चित्रा त्रिपाठी
आजतक मीडिया हाउस से जुड़ी पत्रकार चित्रा त्रिपाठी ने लिखा, हंसता-खेलता परिवार, दो छोटी बेटियां, उनके लिये इस दंगल को हारना नहीं था रोहित सरदाना जी, आज सुबह 4 बजे नोएडा के निजी अस्पताल में आईसीयू में आपको ले जाया गया, और दिन चढने के साथ ही ये बहुत बुरी खबर, कुछ कहने को अब बचा ही नहीं।

Advertisement

रुबिका लियाकत
एबीपी न्यूज की एंकर रुबिका लियाकत ने रोहित को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, रोहित तुमसे मेरा रिश्ता ‘ताल ठोक के’ शुरू हुआ… तुम ज़िंदगी जिए ताल ठोक के.. सुबह से रुला रहे हो यार.. ये ठीक नहीं किया.. ये बिलकुल ठीक नहीं किया।

Advertisement

अंजना ओम कश्यप
आजतक न्यूज चैनल की फायर ब्रांड एंकर अंजना ओम कश्यप ने लिखा है, मेरी बेटी की फ़ोटो के साथ ये Keychain बनवाकर लगभग 20 साल पहले ज़ी न्यूज़ चैनेल में कहा था, बेटियों को काम पर भी साथ रखना चाहिए। रोहित की दो बेटियों की सोचकर आज कलेजा फटता है। रोहित, नहीं।