नहीं रहे आजतक वाले रोहित सरदाना, सुधीर चौधरी ने ट्वीट कर दी जानकारी

नहीं रहे आजतक वाले रोहित सरदाना, सुधीर चौधरी ने ट्वीट कर दी जानकारीपिछले काफी समय से टीवी मीडिया का चेहरा रहे रोहित सरदाना इन दिनों आजतक न्यूज चैनल पर प्रसारित होने वाले शो दंगल की एंकरिंग करते थे।

New Delhi, Apr 23 : चर्चित न्यूज एंकर रोहित सरदाना की कोरोना से मौत हो गई है, वो हिंदी न्यूज चैनल आजतक में काम कर रहे थे, जी न्यूज के संपादक सुधीर चौधरी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है, उन्होने लिखा, अब से थोड़ी देर पहले जितेन्द्र शर्मा का फोन आया, उसने जो कहा, सुनकर मेरे हाथ कांपने लगे, हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की खबर थी, ये वायरस हमारे इतने करीब से किसी को उठा ले जाएगा, ये कल्पना भी नहीं की थी, इसके लिये मैं तैयार नहीं था, ये भगवान की नाइंसाफी है। ऊँ शांति।

Advertisement

दंगल के एंकर
पिछले काफी समय से टीवी मीडिया का चेहरा रहे रोहित सरदाना इन दिनों आजतक न्यूज चैनल पर प्रसारित होने वाले शो दंगल की एंकरिंग करते थे, रोहित को 2018 में गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया था, Rajdeep Sardesai चर्चित वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भी रोहित की मौत की जानकारी दी है। उन्होने ट्विटर पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा दोस्तों बेहद दुखद खबर है, मशहूर टीवी एंकर रोहित सरदाना का निधन हो गया है, उन्हें आज सुबह ही हार्ट अटैक आया है, उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।

Advertisement

दबंग अंदाज के लिये चर्चित
रोहित सरदाना डिबेट शो के लिये जाने जाते थे, वो आजतक से पहले लंबे समय तक जी न्यूज में रहे, वहां भी ताल ठोक के शो को उन्होने होस्ट किया, इस शो में कई बार वो अपने दबंग अंदाज के लिये चर्चा में भी रहे।

Advertisement

लोग दे रहे श्रद्धांजलि
रोहित सरदाना के इस तरह से निधन के बाद लोग अवाक हैं, सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं, rohit-sardana (1) मीडिया जगत के भी कई दिग्गजों ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है, सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबर तेजी से वायरल हो रही है।

Advertisement