पृथ्वी शॉ ने शिवम मावी के ओवर में लगाये 6 चौके, वीडियो में देखिये गेंदबाज का ‘बदला’

आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किये गये इस वीडियो में शिवम मावी पृथ्वी की गर्दन दबोचते नजर आ रहे हैं, और इस दौरान दिल्ली के तेज गेंदबाज आवेश खान दोनों के पास ही खड़े हैं।

New Delhi, Apr 30 : आईपीएल 2021 के 25वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हराया, इस मैच में दिल्ली के लिये सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 41 गेंदों में 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, उन्होने दिल्ली की पारी की शुरुआत ही धमाकेदार अंदाज में की, पृथ्वी ने युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी के पहले ही ओवर में 6 चौके लगाये, और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया, मावी ने ओवर की पहली गेंद वाइड फेंकी, फिर इसके बाद पृथ्वी ने सभी 6 गेंदों पर चौके लगाये, मावी के इस ओवर से कुल 25 रन गये।

Advertisement

दूसरे बल्लेबाज
पृथ्वी शॉ आईपीएल में एक ओवर में 6 चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं, उनसे पहले अजिंक्य रहाणे लीग में ये कारनामा कर चुके हैं, हालांकि मैच के बाद शिवम मावी ने पृथ्वी से अपना बदला ले लिया, इसका वीडियो भी सामने आया है।

Advertisement

वीडियो पोस्ट
आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किये गये इस वीडियो में शिवम मावी पृथ्वी की गर्दन दबोचते नजर आ रहे हैं, और इस दौरान दिल्ली के तेज गेंदबाज आवेश खान दोनों के पास ही खड़े हैं, ये पूरा वाकया मैच खत्म होने के बाद हुआ, जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से मिल रहे थे।

Advertisement

इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक
केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 154 रन बनाये थे, शुभमन गिल ने 43 और आंद्रे रसेल ने 45 रनों की पारी खेली, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 16.3 ओवर में ही 156 रन बनाकर मैच जीत लिया, दिल्ली के लिये शिखर धवन और पृथ्वी ने पहले विकेट के लिये 132 रनों की साझेदारी की, पृथ्वी शॉ ने इस दौरान 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, ये इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक था, आउट होने से पहले शॉ ने 41 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली, उन्होने 11 चौके और 3 छक्के लगाये, पृथ्वी के अलावा शिखर धवन ने भी 46 रनों की पारी खेली।

Advertisement