बीजेपी कार्यकर्ता के घर पहुंचे जेपी नड्डा, कहा घसीटकर पीटा, पत्नी के दांत तोड़ दिये

इससे पहले दोपहर में पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बताया ने प्रधानमंत्री ने हालात पर चिंतित होकर उन्हें फोन किया, धनखड़ ने ट्वीट के जरिये बताया कि प्रधानमंत्री हालात को लेकर गंभीर हैं।

New Delhi, May 05 : पश्चिम बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद भड़की हिंसा पर पीएम मोदी ने गंभीर चिंता जताई है, उन्होने राज्यपाल धनखड़ को फोन किया, वहीं बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल आ पहुंचे, नड्डा ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की, साथ ही कहा कि टीएमसी के लोगों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को घसीट कर पीटा, इतना ही नहीं इन लोगों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजनों को भी नहीं बख्शा और एक कार्यकर्ता की पत्नी के दांत तोड़ दिये।

Advertisement

कोलकाता पहुंचे
हिंसा में 6 बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत के आरोप के बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को कोलकाता आ पहुंचे, वो सीधे 24 परगना गये, जहां बीजेपी वर्कर हरन अधिकारी की कथित टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पिछली शाम हत्या कर दी थी, उन्होने परिवार से मुलाकात की, तथा मीडिया से बात की, आपको बता दें कि बीजेपी ने हिंसा के विरोध में बंगाल तथा पूरे देश में 5 मई को धरना देने की घोषणा कर रखी है।

Advertisement

राज्यपाल को फोन
इससे पहले दोपहर में पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बताया ने प्रधानमंत्री ने हालात पर चिंतित होकर उन्हें फोन किया, धनखड़ ने ट्वीट के जरिये बताया कि प्रधानमंत्री हालात को लेकर गंभीर हैं, और उन्होने कहा कि जिम्मेदार अथॉरिटीज को कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिये युद्धस्तर पर जुट जाना चाहिये।

Advertisement

रिपोर्ट तलब
इस बीच गृह मंत्रालय ने एक लेटर लिखकर राज्य प्रशासन से हिंसक वारदातों पर रिपोर्ट तलब की है, जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता गौरव भाटिया ने सुप्रीम कोर्ट में एक पीआइएल लगाकर मांग की है कि हिंसा की जांच की जाए, एक अन्य घटनाक्रम के तहत इंडिक कलेक्टिव ट्रस्ट नाम के एक एनजीओ ने सुप्रीम कोर्ट जाकर राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग की है, इसने पिटीशन में कोर्ट से अपील की है, कि घोषणा करे अदालत राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है, इसलिये संविधान की धारा 356 के तहत पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए, सुप्रीम कोर्ट से ये अपील भी की गई है, कि एक टीम गठित कर हिंसा में नेताओं के शामिल होने की भी जांच की जाए।