बैंक से जुड़ा कोई भी काम हो, तो आज ही निपटा लें, कल से लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक

आरबीआई की ओर से जारी छुट्टियों के अनुसार साप्ताहिक छुट्टियां, नेशनल हॉलीडे मिलाकर मई के महीने में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे।

New Delhi, May 06 : मई महीने में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम है, तो आप उसको आज ही निपटा लें, बता दें कि कल से लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे, यानी आप बैंक ब्रांच से जुड़े काम नहीं कर पाएंगे, बता दें आरबीआई की ओर से बैंक की छुट्टियों की सूची जारी की जाती है, जिसमें राज्य के हिसाब से सभी बैंकों की छुट्टियां दी जाती है, आरबीआई की ओर से जारी छुट्टियों के अनुसार साप्ताहिक छुट्टियां, नेशनल हॉलीडे मिलाकर मई के महीने में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे।

Advertisement

किस-किस दिन बैंक बंद
आईये आपको बताते हैं कि किस-किस दिन और क्यों बंद रहेंगे बैंक
7 मई- शुक्रवार- जमात-उल-विदा (जम्मू-कश्मीर श्रीनगर में जमात-उल-विदा के कारण बैंक नहीं खुलेंगे)
8 मई- शनिवार-दूसरा शनिवार
9 मई- रविवार- साप्ताहिक छुट्टी

Advertisement

1 मई को भी बंद थे बैंक
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार 1 मई को मजदूर दिवस के कारण बंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता में बैंक बंद थे, लेकिन लखनऊ, नई दिल्ली जैसे शहरों में इस दिन बैकों में कामकाज हुआ थे, इसके अलावा 2 मई को साप्ताहिक छुट्टी की वजह से देश के सभी बैंक बंद थे।

Advertisement

आगे किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक
13 मई- गुरुवार (श्रीनगर, जम्मू, नागपुर और कानपुर में बैंक ईद के त्योहार के कारण बंद रहेंगे)
14 मई- शुक्रवार – परशुराम जयंती/ईद/ अक्षय तृतीया (जम्मू, मुंबई, नागपुर में इस दिन बैंक खुले रहेंगे)
16 मई- रविवार – साप्ताहिक छुट्टी
22 मई- शनिवार – साप्ताहिक छुट्टी
23 मई- साप्ताहिक छुट्टी
26 मई- गुरुवार बुद्ध पूर्णिमा
30 मई- रविवार साप्ताहिक छुट्टी

Tags :