पप्पू यादव इंसानियत को, लोगों को बचाएगा, संबित के साथ पूर्व सांसद का जबरदस्त बहस, वीडियो

पप्पू यादव के पीछे वेंटिलेटर रखे हुए थे, जिस पर संबित पात्रा ने उनसे कहा कि ये गैरकानूनी है, आप इस तरह वेंटिलेटर स्टोर करके नहीं रख सकते।

New Delhi, May 06 : भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ रहे हैं, बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3,82,315 नये मामले सामने आये हैं। देश में जरुरी स्वास्थ्य सुविधाओं की भी भारी कमी हो गई है, जिस वजह से कोरोना मरीज दम तोड़ रहे हैं, इसे देखते हुए कई राज्यों में लॉक़डाउन लगाया गया है, ताकि संक्रमण की रफ्तार कम हो सके, बिहार में भी 4 मई से लॉकडाउन लगाया गया है, क्योंकि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है, इसी मुद्दे पर बोलते हुए जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा पर बेहद भड़के हुए नजर आये।

Advertisement

पप्पू यादव उग्र
रिपब्लिक टीवी के डिबेट शो पूछता है भारत पर बोलते हुए पप्पू यादव उग्र हो गये, उन्होने कहा कि जब रेमडेसिवीर की दवाई 1 लाख से लेकर 75 हजार में दिल्ली में बिके, जब ऑक्सीजन के चलते दिल्ली से लेकर कई राज्यों में मरीज मरे, कहा गया कि पीएम केयर्स फंड से 500 ऑक्सीजन प्लांट्स लगेंगे, लेकिन अइभी तक 8 भी नहीं लगे, आपकी नींद बंगाल, यूपी और बिहार के बाद क्यों टूटती है, इससे पहले आपने बेड्स की तैयारी क्यों नहीं की। जाप अध्यक्ष ने आगे कहा, दूसरे देशों में पहवले वेब के बाद से व्यवस्था किया, आपने क्यों नहीं किया, मैं एक बात बताऊं संबित भाई, जब सरकार कोलेप्स कर जाती है, जब बिहार सरकार कोलोप्स कर जाए, तो मैं लोगों की मदद करुंगा, ये जो मिले हुए हैं ऊपर से नीचे तक, पूरा सिस्टम मिला हुआ है और पैसा सभी जगह जाता है।

Advertisement

गैरकानूनी
पप्पू यादव के पीछे वेंटिलेटर रखे हुए थे, जिस पर संबित पात्रा ने उनसे कहा कि ये गैरकानूनी है, आप इस तरह वेंटिलेटर स्टोर करके नहीं रख सकते, संबित ने उनसे कहा, पप्पू जी सारा सिस्टम अगर कॉलेप्स भी कर जाएगा, Sambit patra तो भी आप वेंटिलेटर स्टोर करके नहीं रख सकते, आपको एफआईआर करना पड़ेगा, आपको कोर्ट जाना पड़ेगा, ये बहुत गलत है, सारे डॉक्टर्स चोर हैं, ये कहना गलत है।

Advertisement

लोगों की मदद करेगा
उनकी इस बात पर पप्पू यादव गुस्से में चिल्लाते हुए बोले, पप्पू यादव एफआईआर नहीं करेगा, पहले लोगों की बचाएगा, लोगों की मदद करेगा, जब सिस्टम पूरा का पूरा डार्क हो जाए, काला हो जाए, सब ब्लैक मार्केटिंग में फंसे रहें, तो पप्पू यादव पहले लोगों की जान बचाएगा, पप्पू यादव रोते हुए मां को बचाएगा, बहन को बचाएगा, पप्पू यादव इंसानियत को, मानवता को बचाएगा, पप्पू यादव चोरों के दरवाजे पर नहीं जाएगा।