थम नहीं रही जबरदस्ती शादी रुकवाने वाले डीएम की मुश्किलें, सरकार की ओर से एक्शन

शैलेश कुमार यादव पर अगरतला में चल रहे शादी समारोह के दौरान वर पक्ष तथा पंडित से कथित तौर पर बदसलूकी करने का आरोप है।

New Delhi, May 07 : त्रिपुरा हाईकोर्ट की फटकार के बाद राज्य सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल लागू करते समय एक शादी समारोह को जबरन रुकवाने वाले पूर्व डीएम शैलेश कुमार यादव का बुधवार को ट्रांसफर कर दिया, उन्हें पश्चिमी त्रिपुरा के डीएम पद से हटाकर दक्षिणी त्रिपुरा के मुख्यालय बेलोनिया में तैनात कर दिया गया है।

Advertisement

क्या कार्रवाई की गई
शैलेश कुमार यादव पर अगरतला में चल रहे शादी समारोह के दौरान वर पक्ष तथा पंडित से कथित तौर पर बदसलूकी करने का आरोप है, मामले में दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायधीश ए कुरैशी और जस्टिस एसजी चट्टोपाध्याय की पीठ ने एडवोकेट जनरल सिद्धार्थ शंकर डे से सवाल किया, shailesh kumar yadav कि यादव के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है, इस पर डे ने बताया कि यादव से पश्चिमी त्रिपुरा के डीएम पद की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है, हालांकि वो फिलहाल 12 दिनों की छुट्टी पर हैं, उन्हें दक्षिण त्रिपुरा के बेलोनिया स्थानांतरित कर दिया गया है, फिलहाल उन्हें कोई पद सौंपा नहीं गया है।

Advertisement

शादी समारोह का वीडियो वायरल
दरअसल शैलेश कुमार यादव 26 अप्रैल की रात को एक शादी समारोह को रुकवा दिया था, इस दौरान उन पर मौके पर मौजूद मेहमानों और पंडित से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा था, उन्होने दूल्हा और दुल्हन को भी समारोह स्थल खाली करने पर मजबूर किया था, उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Advertisement

सीएम ने लिया था संज्ञान
घटना के तुरंत बाद सीएम ने मुख्य सचिव को इस घटना पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा था, मामले में जांच कते लिये दो आईएएस अधिकारियों की एक कमेटी गठित की गई, शुरुआत में हालांकि शैलेश कुमार यादव ने माफी मांगी थी, उन्होने कमेटी को बताया कि उन्होने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिये अपने कर्तव्य के मुताबिक कानून-व्यवस्था लागू की थी।