तब्बू की बहन ने दिया तलाक, तो विदेशी मॉडल से प्यार में पड़े बिंदु दारा सिंह, अब हैं 2 बच्चों के पिता

फराह को तलाक देने के चार साल बाद 2006 में बिंदु ने मॉडल डीना से शादी कर ली, डीना से उनकी एक बेटी अमेलिया है।

New Delhi, May 07 : रामायण में हनुमान का किरदार निभाने वाले एक्टर दारा सिंह के बेटे बिंदु दारा सिंह 57 साल के हो गये हैं, उन्होने 6 मई को अपना 57वां जन्मदिन मनाया, बिंदु अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहे हैं, बिंदु की पहली शादी 1996 में तब्बू की बड़ी बहन और एक्ट्रेस फराह से हुई थी, शादी के बाद फराह ने बेटे फतेह सिंह को जन्म दिया, हालांकि बाद में इस रिश्ते में खटास आ गई, जिसके बाद दोनों ने 2002 में तलाक ले लिया, फराह से अलग होने के बाद बिंदु रशियन मॉडल डीना उमारोवा के प्यार में पड़ गये।

Advertisement

दूसरी शादी
फराह को तलाक देने के चार साल बाद 2006 में बिंदु ने मॉडल डीना से शादी कर ली, डीना से उनकी एक बेटी अमेलिया है, अब बिंदु अपनी बेटी और पत्नी डीना संग खुशहाल वैवाहिक जीवन जी रहे हैं, बिंदु ने एक इंटरव्यू में अपनी दो शादी और मैरिड लाइफ से मिली सीख का जिक्र किया था, इस इंटरव्यू में बिंदु ने सबसे पहले अपनी पहली शादी टूटने की वजह बताई थी, उन्होने कहा था कि सिर्फ एक वजह नहीं हो सकती, लेकिन कई बार लाइफ में कई चीजें गलत होती है, जिन्हें आप महसूस नहीं करते हैं, जिंदगी पर एक प्रेशर कुकर की तरह दबाव बनता जाता है।

Advertisement

शादी को खींचना अच्छा क्यों नहीं
बिंदु ने ये भी बताया कि शादी को खींचना अच्छा क्यों नहीं है, उन्होने कहा था क्यों खींचे, क्यों सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग नहीं हो जाते, लेकिन ये भी सच है कि मैं और फराह हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहेंगे, जब उसे मेरी जरुरत होगी, तो मैं हमेशा आगे आऊंगा, जब मुझे उसकी जरुरत होगी, तो वो भी मेरे लिये खड़ी रहेगी। इंटरव्यू में बिंदु से पूछा गया कि क्या वो आज भी अपनी एक्स वाइफ फराह के टच में हैं, इस पर उन्होने कहा हां, लेकिन ज्यादा नहीं, उनका बेटा फतेह बॉलीवुड में डेब्यू के लिये तैयार है।

Advertisement

बेटा बॉलीवुड डेब्यू को तैयार
बिंदु ने कहा था ऐसा नहीं है कि हम एक खाते-पीते हैं, हम हमेशा एक-दूसरे के बारे में अच्छा सोचते हैं, हमें ये नहीं भूलना चाहिये, कि हमारा एक बेटा है, उसके लिये हम टच में रहते हैं, मैं चाहता था कि मेरे बेटे फतेह को इस साल बॉलीवुड में लांच किया जाए, लेकिन कोरोना की वजह से ऐसा नहीं हो सका, फराह और तब्बू दोनों फतेह को एक्टिंग टिप्स देती हैं।