Good News- लगातार 5वें दिन घटे कोरोना मरीजों की संख्या, डॉक्टर बोले 15 दिन और संयम की जरुरत

बिहार में एक्टिव केस घटकर अब 1,10,804 तक पहुंच गया है, सबसे अच्छी बात ये है कि 13364 लोग पिछले 24 घंटे में स्वस्थ्य हुए और कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं।

New Delhi, May 10 : बिहार में लगाये गये लॉकडाउन में लगातार कोरोना संक्रमण की बढती रफ्तार पर अब काबू करना शुरु कर दिया है, बिहार में कोरोना के नये मरीज मिलने से लेकर रिकवरी रेट तक लॉकडाउन का असर साफ तौर पर दिख रहा है, लगातार पांचवें दिन बिहार में संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में कमी देखी गई, तो वहीं मरीजों की रिकवरी रेट भी ऊपर उठ रहा है, पिछले 24 घंटे में बिहार में 11,259 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है, लेकिन राज्य में एक्टिव केसेज में गिरावट आई है।

Advertisement

एक्टिव केस
बिहार में एक्टिव केस घटकर अब 1,10,804 तक पहुंच गया है, सबसे अच्छी बात ये है कि 13364 लोग पिछले 24 घंटे में स्वस्थ्य हुए और कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं, वहीं रिकवरी रेट में भी काफी उछाल आया है, बिहार में कोरोना का रिकवरी रेट बढकर 80.71 प्रतिशत पहुंच गया है। बिहार आईएमए के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार भी मानते हैं कि महामारी जिस तरह से विकराल रुप ले चुका है, समय पर सरकार ने आईएमए की पहल पर लॉकडाउन लगाया, जिसका असर आंकड़ों में दिख रहा है, संक्रमण का चेन तेजी से ब्रेक हो रहा है।

Advertisement

लोगों से अपील
उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 15 दिन लोग और धैर्य रखकर रहें, सावधानी पूरी तरह बरतें, तो बिहार की हालत सामान्य हो सकती है, 24 घंटे में राज्य में 10,190 सैम्पल्स की जांच हुई है, corona बिहार की राजधानी पटना में एक्टिव केस की संख्या की बात करें, तो यहां 22,589 केस हैं, पटना में लगातार 2000 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं, लेकिन रविवार को पटना में भी सिर्फ 1646 मरीज में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई।

Advertisement

अन्य जिलें
बिहार के अन्य जिलों का बात करें, तो औरंगाबाद में 592, बेगूसराय में 565, पूर्वी चंपारण में 451, गया में 403, मुजफ्फपुर में 348, समस्तीपुर में 574, सारण 368, वैशाली 323, सुपौल 318, वेस्ट चंपारण में 303, Coronavirus भागलपुर में 372, गोपालगंज में 365, पूर्णिया में 372, सीवान में 319 मरीज मिले हैं, वहीं राज्य में मौत के आंकड़ों में भी कमी आई है, राज्य में 24 घंटे में कोरोना से 67 मरीजों की मौत हुई है।