राहुल द्रविड़ की भविष्यवाणी, टीम इंडिया के पास बेहतरीन मौका, इंग्लैंड सीरीज को लेकर कही ऐसी बात

राहुल द्रविड़ ने कहा इंग्लैंड की गेंदबाजी को लेकर कोई सवाल ही पैदा नहीं होता, अंग्रेज टीम जैसा भी गेंदबाजी आक्रमण खासकर तेज गेंदबाजी अटैक के साथ उतरेगा, वो शानदार होगा।

New Delhi, May 10 : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना है कि टीम इंडिया के पास इस बार इंग्लैंड में सीरीज जीतने का सबसे बेहतर अवसर है, पूर्व कप्तान ने कहा कि भारत इस साल इंग्लैंड दौरे में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-2 से जीत हासिल करेगा, टीम के पास 2007 के बाद ब्रिटेन में जीत दर्ज करने का ये सर्वश्रेष्ठ मौका है, राहुल द्रविड़ इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने वाले आखिरी भारतीय कप्तान थे।

Advertisement

क्या कहा
ईएसपीएन क्रिकइंफों के मुताबिक राहुल द्रविड़ ने एक वेबीनार के दौरान कहा, मुझे वास्तव में लगता है कि इस समय टीम इंडिया के पास सर्वश्रेष्ठ मौका है, ये वेबीनार कोविड-19 से प्रभावित लोगों की मदद कर रहे लाइव ऐड इंडिया नाम के ट्रस्ट ने आयोजित किया था, बंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख राहुल द्रविड़ ने कहा कि आर अश्विन बनाम बेन स्टोक्स का मुकाबला इस सीरीज को और दिलचस्प बनाएगा, अंग्रेज टीम इस साल फरवरी-मार्च में भारत में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से हारी थी।

Advertisement

गेंदबाजी आक्रमण अच्छा
राहुल द्रविड़ ने कहा इंग्लैंड की गेंदबाजी को लेकर कोई सवाल ही पैदा नहीं होता, अंग्रेज टीम जैसा भी गेंदबाजी आक्रमण खासकर तेज गेंदबाजी अटैक के साथ उतरेगा, वो शानदार होगा, उनके पास कई विकल्प हैं, TEam India 54 लेकिन यदि आप उनके शीर्ष 6 या 7 बल्लेबाजों पर गौर करो, तो आप वास्तव में एक विश्वस्तरीय बल्लेबाज के बारे में सोचोगे और वो जो रुट हैं।

Advertisement

अश्विन बनाम स्टोक्स
राहुल ने कहा निश्चित तौर पर अन्य बल्लेबाज बेन स्टोक्स हैं, जो अच्छा ऑलराउंडर हैं, लेकिन मुझे लगता है कि अश्विन को उसके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहिये, ये दिलचस्प मुकाबला होना चाहिये, मुझे पता है कि अश्विन ने भारत में स्टोक्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन ये तब भी सीरीज का दिलचस्प मुकाबला हबोगा, द्रविड़ का मानना है कि TEam India 474 ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम के पास ये अच्छा मौका होगा। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा भारत बहुत अच्छा तरह से तैयार रहेगा, उसके पास ऑस्ट्रेलिया में मिली जीत का आत्मविश्वास है, खिलाड़ियों को खुद पर काफी भरोसा है, कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड में खेल चुके हैं, इस बार हमारी बल्लेबाजी काफी अनुभवी है, इसलिये ये संभवतः हमारे लिये सबसे अच्छा मौका है, भारत ये सीरीज 3-2 से जीत सकता है, मुझे लगता है कि भारत इस बार इंग्लैंड में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करेगा।