लगता है उद्धव ठाकरे मॉडल सीएम बन गये हैं, बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की टिप्पणी

सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने स्वामी का समर्थन किया, उनका कहना था कि स्वामी जो कहते हैं, वो सच के बेहद करीब होता है, लेकिन बीजेपी के नेता उनकी बात का सम्मान इस वजह से नहीं करते, क्योंकि उन्हें सच सुनने की आदत नहीं है।

New Delhi, May 13 : बीजेपी राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर एक टिप्पणी की है, जो अंधभक्तों को रास नहीं आएगी, उन्होने अपनी पोस्ट में लिखा है, लगता है उद्धव ठाकरे मॉडल सीएम बन गये हैं, स्वामी ने कहा कि पीएम के बाद केन्द्र के प्रवक्ता ने भी महाराष्ट्र के सीएम की तारीफ में दो शब्द बोले हैं, ये बात तो वो पहले से बोल रहे थे।

Advertisement

बीजेपी ट्रोल आर्मी पर निशाना
स्वामी इतने में ही नहीं रुके, उन्होने बीजेपी ट्रोल आर्मी को निशाना बनाते हुए कहा कि पहले जब ये बात उनके द्वारा कही गई, तो इन अंध और गंध भक्तों ने उनकी आलोचना में जमीन-आसमान एक कर दिया था, uddhav thakrey वो उन पर ऐसे झपट्टा मार रहे थे, जैसे कोई डरा हुआ सियार पलटवार करते देखा जाता है, उनका सवाल था कि अब ये लोग कहां हैं।

Advertisement

लोग कर रहे कमेंट्स
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने स्वामी का समर्थन किया, उनका कहना था कि स्वामी जो कहते हैं, वो सच के बेहद करीब होता है, लेकिन बीजेपी के नेता उनकी बात का सम्मान इस वजह से नहीं करते, Subramanian-Swamy क्योंकि उन्हें सच सुनने की आदत नहीं है, कुछ का कहना था कि स्वामी को ऐसे लोगों की परवाह किये बिना अपना काम करते रहना चाहिये, देशहित में सच बोलने से गुरेज नहीं करना चाहिये।

Advertisement

कुप्रबंधन से आपदा
आलोक गहरवार नाम के एक यूजर ने लिखा, फरवरी और मार्च महीने में किस राज्य के कुप्रबंधन से ये आपदा पूरे देश में फैली, ये सभी को पता है, वो दो राज्य महाराष्ट्र और केरल हैं, आंकड़े गवाह हैं,  बोलने की जरुरत नहीं है, राकेश सिंह के लिखा, मुश्किल ये नहीं सर जी, ये है कि किसी ने जरा अच्छा काम किया, तो हम उसे सर पर उठा कर घुमने लगते हैं, और जरा सी दिक्कत हुई, बस शुरु के ये क्यों नहीं किया और वो क्यों नहीं किया, और माफ करना सर, आप भी ये करते हो।

Advertisement