तुम मेरी नहीं तो जिंदा भी नहीं रहोगी, बोल आशिक भतीजे ने मारी चाची को गोली, फिर घाट पर अंतिम संस्कार

हत्या के पीछे चाची तथा भतीजे गोविंद में अवैध संबंध का मामला सामने आया है।

New Delhi, May 14 : फर्रुखाबाद के कमालगंज में महिला की गोली मारकर हत्या करने के मामले में जेठ तथा ननद के बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, इस केस में महिला के भाई ने अवैध संबंध में हत्या करने का आरोप लगाया है, मुख्य आरोपी जेठ के बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, ग्राम पंचायत फतेहपुर कायस्थान के गांव नथुआपुर निवासी जयलाल की 30 वर्षीय पत्नी राजेश कुमारी की बुधवार शाम उसके घर में घुसकर भतीजे गोविंद (21 साल) और ननद के बेटे आनंद ने तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Advertisement

पुलिस को सूचना
फायरिंग की आवाज सुनकर महिला की भाभी विमलेश, जेठानी राजकुमारी तथा बड़ी बहन मौके पर पहुंची थी, सूचना पर कमालगंज बाजार करने आया पति जयलाल अपने साले राहुल के साथ घर पहुंचा, firing राहुल ने पुलिस को सूचना दी, इस बीच पुलिस ने ससुराल वालों को शव को दो सौ मीटर दूर स्थित गंगाघाट पर ले जाकर जला दिया, पुलिस के पहुंचने तक शव 80 फीसदी जल चुका था।

Advertisement

अवैध संबंध
हत्या के पीछे चाची तथा भतीजे गोविंद में अवैध संबंध का मामला सामने आया है, harsh firing गुरुवार को कासगंज जनपद के थाना ढोलना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर निवासी भाई राहुल ने बहन राजेश के जेठ के बेटे गोविंद तथा कन्नौज के गुरसहायगंज क्षेत्र के सफा खेड़ा निवासी ननद के बेटे आनंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, उन्होने कहा कि उसकी बहन राजेश कुमारी की शादी 2011 में जयलाल के साथ हुई थी।

Advertisement

क्या हुआ था
रविवार को गोविंद और आनंद राजेश कुमारी को लेकर दिल्ली गया था, दबाव बनाने पर मंगलवार शाम को दोनों युवक चाची को लेकर वापस लौटा, बातचीत में तय हुआ कि गोविंद अब राजेश से कोई संबंध नहीं रखेगा, इसी वजह से बुधवार शाम को गोविंग और आनंद उसकी बहन राजेश के पास पहुंचे, कहा कि तुम मेरी नहीं तो जिंदा भी नहीं रहोगी, और गोली मार दी, वहां इसकी पत्नी विमलेश और बहन राजकुमारी ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन दोनों भाग गये, प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण सिंह ने आरोपी गोविंद को हिरासत में ले लिया है, सीओ ने पहुंचकर आरोपी से पूछताछ की, सीओ अजय शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, भतीजे ने चाची के घर में घुसकर हत्या की है, आरोपियों की सहायता करने वालों को भी नहीं छोड़ा जाएगा।