तारक मेहता के एक एपिसोड का इतना लेते हैं ये कलाकार, पर एपिसोड फीस सुनकर चौंक जाएंगे

तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा शो के सभी एक्‍टर्स एक-एक एपिसोड का अचछा खासा पैसा चार्ज करते हैं, जानें इन सभी को मिलने वाली फीस के बारे में ।

New Delhi, May 14: तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा शो है जिस को देश भर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। यह शो पिछले 12 सालों से लोगों को नॉन स्‍टॉप हंसा रहा है, शो ने अपनी पकड़ दर्शकों पर कभी ढीली नहीं होने दी । इस दशक में कितने ही टीवी सीरियल शुरू हुए और बंद हो गए लेकिन इस शो के कहने ही क्‍या । खास बात ये कि इस शो का हर किरदार खास है, हर एक एक्‍टर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहा है । आइए आगे आपको बताते हैं, पर एपिसोड ये कलाकार आपको एंटरटेन करने के लिए कितनी फीस लेते हैं ।

Advertisement

दिलीप जोशी (जेठा लाल)
तारक मेहता शो के सबसे मेन कैरेक्‍टर हैं जेठा लाल, जिसे दिलीप जोशी निभाते हैं, उन्‍हें हर एपिसोड के लिए 1.5 लाख रूपए मिलते है।
दिशा वकानी (दया)
दिशा वकानी अब भले ये शो छोड़ चुकी हों, लेकिन वो शो की दूसरी सबसे ज्यादा पैसे चार्ज करने वाली कलाकार थीं । उन्‍हें हर एपिसोड के लिए 1.2 लाख रूपए मिलते थे।
अमित भट्ट (चम्पक चाचा)
शो में जेठा लाल के पिता का किरदार करने वो अमित को हर एपिसोड के लिए 90,000 हज़ार रूपए मिलते है।

Advertisement

शैलेश लोढ़ा (तारक मेहता)
शैलेश, जो तारक मेहता का किरदार करते है और जेठा लाल के बेस्‍ट फ्रेंड हैं, उनको एक एपिसोड के 1 लाख रूपए मिलते है।
नेहा मेहता (अंजलि मेहता)
नेहा मेहता भी अब ये शो छोड़ चुकी हैं, तारक मेहता की पत्नी का किरदार करने वालीं नेहा को हर एपिसोड के लिए 35,000 मिलते थे । अब ये किरदार सुनैना फौजदार निभा रही है ।

Advertisement

राज अनादकट (टप्पू)
राज अनादकट जो टप्पू का किरदार करते हैं उनको एक एपिसोड के 20,000 रूपए मिलते है।
पलक सिधवानी (सोनू)
पलक सिधवानी उर्फ़ सोन, हर एपिसोड के लिए 10,000 रूपए चार्ज करती है। समय शाह (गोगी)
गोगी का किरदार निभाने वाले समय शाह, एक एपिसोड का 15,000 रूपए चार्ज करते है।
कुश शाह (गोली)
डॉ. हाथी के बेटे का किरदार करतेने वाले कुश शाह हर एपिसोड के लिए 18,000 रूपए लेते है।

मन्दार चन्दवाकर (भिड़े)
आत्मा राम तुका राम भिड़े जो गोकुल धाम सोसाइटी के एक मेव सेक्रेटरी है वो एक एपिसोड के 80,000 रूपए चार्ज करते हैं ।
सोनालिका जोशी (माधवी)
सोनालिका जोशी, एक एपिसोड का 40,000 हज़ार रूपए चार्ज करती है।
निर्मल सोनी (हंसराज हाथी)
डॉक्‍टर हाथी हर एपिसोड के लिए 25,000 रूपए लेते है।
अम्बिका रंजनकर (कोमल हाथी)
कोमल हाथी यानी कि डॉ. हाथी की पत्नी का किरदार करती है और वो प्रत्येक एपिसोड के लिए 30,000 रूपए चार्ज करती है।
तनुज महाशब्दे (अय्यर)
तनुज महाशब्दे शो में एक वैज्ञानिक का किरदार निभाते हैं और बबिता जी के पति हैं, वो हर एपिसोड के लिए 60,000 रूपए चार्ज करते हैं ।
मुनमुन दत्ता (बबिता)
खूबसूरत मुनमुन दत्ता, अय्यर की पत्नी हैं वो एक एपिसोड के 50,000 रूपए लेती है।

गुरुचरण सिंह (सोढ़ी)
गुरु चरण सिंह उर्फ़ सोढ़ी शो के एक एपिसोड का 65,000 रूपए लेते हैं।
जेनिफर मिस्त्री बन्सीवाला (रोशन)
जेनिफर मिस्त्री रोशन सिंह सोढ़ी की पत्नी का किरदार निभाती हैं और वो एक एपिसोड के 30,000 रूपए लेती है।
श्याम पाठक (पोपटलाल)
श्याम पाठक तारक मेहता में पत्रकार की भूमिका निभाते हैं, ये हर एपिसोड के लिए 70,000 हज़ार रूपए लेते है।
बाघा और नट्टू काका
तन्‍मय वकारिया शो में बाघा के किरदार में हैं, इन्‍हें 22 से 25 हजार रुपए की पेमेंट मिलती है । वहीं सीनियर एक्‍टर घनश्‍याम नायक को नट्टू काका के किरदार के लिए 30 हजार रुपए दिए जाते हैं ।