हरिद्वार में एक बड़े योगगुरु के आश्रम में छिपा है ओलंपियन सुशील कुमार, दावे से हड़कंप

भूरा के बयान को अत्यंत गोपनीय रखा गया है, इसके बयान को पुलिस अपनी तफ्तीश में शामिल करेगी या नहीं ये कहना मुश्किल है, जांच से जुड़े पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पहलवान भूरा सुशील का पहले सबसे खास होता था।

New Delhi, May 16 : पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली है, कि मुख्य आरोपित ओलंपियन सुशील कुमार देश के एक बड़े योगगुरु के हरिद्वार स्थित आश्रम में छिपे हैं, सुशील के बेहद खास रहे रोहतक निवासी भूरा ने पुलिस को दिये बयान में इस बात का पर्दाफाश किया है, सुशील कुमार पर हत्या का आरोप लगने के कारँ किसी ना किसी दबाव में आकर पुलिस इससे जुड़े हर पहलूओं पर शुरु दिन से चुप्पी साधे हुए है।

Advertisement

भूरा का बयान
भूरा के बयान को अत्यंत गोपनीय रखा गया है, इसके बयान को पुलिस अपनी तफ्तीश में शामिल करेगी या नहीं ये कहना मुश्किल है, जांच से जुड़े पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पहलवान भूरा सुशील का पहले सबसे खास होता था, सुशील के सारे काम वहीं देखता था, लेकिन कुछ साल पहले किसी बात को लेकर सुशील ने उससे दूरी बना ली, उसके बाद सुशील ने अपने सभी कामकाज की जिम्मेदारी अजय और भूपेन्द्र को सौंप दी, तब ये ये दोनों ही सुशील के सबसे खासमखास हैं।

Advertisement

भूरा ने सुशील को छोड़ा था आश्रम
पुलिस का कहना है भूरा को सुशील ने भले ही किनारे कर दियो हो, लेकिन दोनों के बीच झगड़ा नहीं है, 4 मई की देर रात छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के बाद सुशील और इउसके साथ आये सभी पहलवान वहां से भाग गये थे, सभी अलग-अलग जगहों पर जाकर छिप गये थे, अगले दिन सुबह 10 बजे सुशील को जब पता चला कि सागर की सुश्रुत ट्रामा सेंटर में मौत हो गई, पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisement

भाग निकले
अजय को सुशील समयपुर बादली छोड़ देने को कहा, वहां कुछ देर रुकने के बाद सुशील ने फोन कर भूरा को बुला लिया, बाबा के आश्रम हरिद्वार में छोड़ देने को कहा, भूरा उसे सीधे आश्रम ले जाकर छोड़ दिया, sushil kumar कुछ देर वहां रुकने के बाद वापस रोहतक लौट गया, आश्रम पहुंचने के बाद सुशील ने अपने सभी फोन बंद कर लिये, पुलिस की अंतिम लोकेशन वहीं की मिली, कॉल डिटेल से पुलिस को जब भूरा के बारे में पता चला, तब उसे रोहतक से हिरासत में ले लिया गया।