कुमार विश्वास ने बिना नाम लिये केजरीवाल को धो डाला, वो फिर झूठे वादों पर वोट देंगे, वीडियो

कुमार विश्वास ने कहा, देखिये जब चुनाव आएगा, तो जाति धर्म के नाम पर वोट पड़ेंगे, कुमार विश्वास जैसे लोग जमानत जब्त करके वापस लौट जाएंगे।

New Delhi, May 17 : देश में कोरोना संकट के बीच स्टार कवि कुमार विश्वास अपनी तरफ से लोगों की मदद के लिये हरसंभव कोशिश करते दिख रहे हैं, ट्विटर तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से कुमार विश्वास जन-जन तक जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं और कोरोने में उन्हें थोड़ी सी राहत देने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे में एक टीवी न्यूज चैनल पर कुमार विश्वास से एक सवाल किया गया।

Advertisement

जनता का प्रतिनिधित्व
एंकर ने पूछा कि आप कुमार विश्वास और सोनू सूद जैसे लोग हैं, जो कोरोना काल में लोगों की बिना स्वार्थ के बढ-चढ के मदद कर रहे हैं, आपको जनता का प्रतिनिधित्व भी करना चाहिये, अगर आप जैसे लोग पहले जुड़ जाते, kumar-vishwas (1) तो स्थिति और बेहतर होती, इस बात पर जवाब देते हुए कुमार विश्वास हंसने लगे, उन्होने कहा, हर नेता को पता है कि अगले चुनाव तक लोग सब भूल जाएंगे, कुमार विश्वास ने कहा कि वो फिर जाति-धर्म-मुफ्तखोरी और झूठे वादों पर वोट देंगे।

Advertisement

हिंदू-मुसलमान का मुद्दा
कुमार विश्वास ने कहा, देखिये जब चुनाव आएगा, तो जाति धर्म के नाम पर वोट पड़ेंगे, कुमार विश्वास जैसे लोग जमानत जब्त करके वापस लौट जाएंगे, वो बहुत तेज लोग हैं, वो बहुत सही कर रहे हैं, वो जानते हैं कि कैसे इस देश को चलाया जाना चाहिये, kumar vishwas (1) क्या हिंदू-मुसलमान का मुद्दा है, क्या मंदिर मस्जिद का मुद्दा है, क्या गाय गोबर का मुद्दा है, क्या इस्लाम खतरे में है, हिंदुत्व खतरे में है।

Advertisement

चुनाव जीत जाएंगे
कवि कुमार विश्वास बोले, इन मुद्दों पर वो चुनाव जीत जाएंगे, आप देखिये ना कि जिनको हमने टैक्स दिया, हमने 50 फीसगी से ज्यादा उन्हें टैक्स दिया, उनके खुद के बच्चे बीमार पड़े हैं, वो कहते हैं हमने वर्ल्डक्लास केयर सेंटर बना डाले, दिल्ली तथा अलग-अलग जगह, दावा करके हैं मुख्यमंत्री, अरे तुम्हारी पत्नी बीमार पड़ी, तुम्हारे सारे मंत्री बीमार पड़े, तुम्हारे बच्चे बीमार पड़े। कुमार ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा तुम गुड़गांव के मेदांता में ले गये, दिल्ली में एक अस्पताल नहीं था, तुम जाहिलों के पास कि जिसमें जाकर तुम अपना इलाज करा सकते, तुम्हारे बच्चे पढने आते हैं डीपीएस, सरकार पटेल प्राइवेट स्कूलों में, हमको बेवकूफ बनाते हो, पर हम बनेंगे, हम वोटर हैं, और फिर बनेंगे। कुमार ने आगे कहा सोनू मेरा दोस्त है, ना उसको भम्र में रहना चाहिये, हमारी कोई नेतृत्व की आकांक्षा नहीं है, अरे हम तो रात को सो नहीं सकते, ऐसा होता है, जैसे कानों में पिछला शीशा सा उतरता है।

Advertisement