पहले नीतीश के खिलाफ मोर्चा, फिर शहाबुद्दीन के बेटे से मुलाकात, बीजेपी MLC ने चढाया सियासत का पारा

एमएलसी टुन्ना पांडे के खिलाफ जदयू नेता गोलबंद होते जा रहे हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जदयू नेता के सिवान जिलाध्यक्ष ने भी उन्हें बीजेपी से निकालने की मांग की है।

New Delhi, Jun 04 : जिस तरह से बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडे सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं, इससे सिवान में राजनीतिक पारा चढा दिया है, इसके साथ ही गुरुवार को राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन के बाद शुक्रवार को अचानक उनके बेटे ओसामा से मुलाकात करने पहुंचे, जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया, उनके राजद में जाने के कयास लगाये जा रहे हैं, हालांकि टुन्ना पांडे ने कहा कि वो बीजेपी में हैं, सिवान की जनता ने उन्हें चुना है, और वो जनता के साथ हैं, वो लगातार सुशासन बाबू पर हमला बोल रहे हैं, नीतीश को परिस्थितियों के सीएम बता रहे हैं, जिससे जदयू और बीजेपी में तल्खी बढ गई है।

Advertisement

जदयू नेता गोलबंद
एमएलसी टुन्ना पांडे के खिलाफ जदयू नेता गोलबंद होते जा रहे हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जदयू नेता के सिवान जिलाध्यक्ष ने भी उन्हें बीजेपी से निकालने की मांग की है, बता दें कि टुन्ना पांडे ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि वो परिस्थिति के सीएम हैं, तेजस्वी यादव की पार्टी को सत्ता के बल पर हराया गया। टुन्ना पांडे के इस बयान के बाद बीजेपी ने भी उन्हें नोटिस थमाकर जवाब मांगा है, इस बीच खबर है कि अगर बीजेपी नेतृत्व उनके जवाब से संतुष्ट नहीं होता है, तो वो पार्टी से बाहर भी निकाले जा सकते हैं।

Advertisement

नीतीश को अपना नेता नहीं मानते
सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा जोर-शोर से है, कि टुन्ना पांडे राजद में अपनी राह तलाश रहे हैं, यही वजह है कि शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब से सिवान में मुलाकात की थी, nitish11 और शहाबुद्दीन से नहीं मिलने जाने के मामले पर तेजस्वी का बचाव भी किया था, टुन्ना पांडे लगातार सीएम नीतीश पर कड़ा रुख अपनाते हुए हमला कर रहे हैं, वो कह रहे हैं कि उन्हें किसी से डर नहीं लगता, वो नीतीश के खिलाफ बोलते रहेंगे, क्योंकि वो उन्हें अपना नेता नहीं मानते।

Advertisement

भाई राजद से विधायक
टुन्ना पांडे विधान परिषद के स्थानीय निकाय कोटे से सदस्य हैं, जिसका चुनाव इसी साल होना है, बताया जा रहा है कि पांडे चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ राजद में शामिल हो सकते हैं, इसी वजह से वो लगातार नीतीश पर हमला बोल रहे हैं, टुन्ना पांडे के एक भाई राजद से विधायक हैं, बच्चा पांडे ने जदयू उम्मीदवार को हराकर बड़हरिया सीट से राजद के टिकट पर जीत हासिल की थी।