वनडे मैच में 1 ओवर बाद ही पारी घोषित, 16 गेंदों में ही खत्म हो गया मुकाबला

ब्रेक के बाद दूसरी टीम की ओर से ग्लेन टर्नर और एलन ओर्मरोड बल्लेबाजी के लिये उतरे, कोलिन ड्रेज के पहले ओवर में सिर्फ 1 रन बना, फिर कीथ जेनिंग्स के ओवर की चौथी गेंद पर टर्नर ने सिंगल लेते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

New Delhi, Jun 04 : जब कोई टीम किसी टेस्ट मुकाबले में ऐसी परिस्थिति में पहुंच जाती है, जहां हार की आशंका लगभग खत्म हो जाती है, तो आमतौर पर कप्तान पारी घोषित करने का फैसला लेते हैं, या फिर जब कोई बहुत बड़ा स्कोर बना लिया हो, और वहां से मैच जीतने की कोशिश करनी हो, तो भी ऐसा कदम उठाया जाता है, लेकिन कभी आपने सपने में ये भी ये बात सोची है कि क्या कोई कप्तान किसी वनडे मैच में सिर्फ 1 ओवर खेलने के बाद अपनी टीम की पारी घोषित करने का ऐलान कर सकता है, उम्मीद है कि आपका जवाब ना में ही आएगा, आपने भले ही ना सोचा हो, लेकिन ऐसा सच में हुआ है, और ये सनसनीखेज फैसला लेने वाले कप्तान का आज 4 जून को जन्मदिन है, बायें हाथ के बल्लेबाज इंग्लैंड के ब्रायन रोज की ये दिलचस्प कहानी आपको हैरान कर देगी।

Advertisement

काउंटी में बड़ा नाम
ब्रायन रोज का 4 जून 1950 को जन्म हुआ था, रोज का काउंटी चैंपियनशिप में बड़ा नाम है, वो इसलिये क्योंकि उन्होने साल 1979 में अपनी टीम समरसेट को उसका पहला जिलेट कप और जॉन प्लेयर लीग का खिताब दिलाया था, sharjah cricket stadium लेकिन इसी साल पारी घोषित करने वाला वो ऐतिहासिक विवाद भी हुआ, बेंसन एंड हेजेस कप जो कि एक एकदिवसीय टूर्नामेंट हैं, के जोनल मैच में समरसेट और वोरसेस्टरशायर की टीमें आमने-सामने थी, ये मुकाबला 8 मिनट में ही खत्म हो गया, अधिकतर दर्शक या तो रास्ते में थे, या लेट पहुंचे, और जब पहुंचे, तो मैच का अजीबो-गरीब अंत हो चुका था।

Advertisement

एक ओवर बाद पारी घोषित
समरसेट और वोरसेस्टरशायर के बीच ये मैच वैसे तो 23 मई को खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से इसे एक दिन आगे खिसका दिया गया, अब 24 मई का दिन आ चुका था, cricket news3 टॉस जीतकर समरसेट ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, ब्रायन रोज साथी खिलाड़ी पीटर डेनिंग के साथ ओपनिंग के लिये उतरे, विपक्षी टीम की ओर से बैनबर्न होल्डर ने गेंद थामी, उन्होने एक नोबॉल समेत 7 गेंद फेंकी, इस ओवर में 1 ही रन बना और वो भी नोबॉल से आया, इस ओवर के खत्म होते ही ब्रायन क्लोज ने पारी घोषित करने का फैसला लिया, दूसरी पारी के बीच 10 मिनट का ब्रेक हुआ।

Advertisement

8 मिनट और 16 गेंदों में खत्म
ब्रेक के बाद दूसरी टीम की ओर से ग्लेन टर्नर और एलन ओर्मरोड बल्लेबाजी के लिये उतरे, कोलिन ड्रेज के पहले ओवर में सिर्फ 1 रन बना, फिर कीथ जेनिंग्स के ओवर की चौथी गेंद पर टर्नर ने सिंगल लेते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी, यानी इस मैच में कुल 16 गेंद और 8 मिनट का खेल हुआ, दरअसल इस मैच के नतीजे से ये तय होना था कि कौन-कौन सी टीमें अगले दौर में प्रवेश करने वाली है, अगर समरसेट अपना मैच हार जाती और ग्लेमोर्गन मुकाबला जीत जाती, तो समरसेट, वोरसेस्टरशायर और ग्लेमोर्गन के अंक बराबर हो जाते, ऐसे में गेंदबाजी स्ट्राइक रेट के आधार पर नतीजा निकलता, ऐसे में ब्रायन रोज ने सोचा कि अगर वो एक रन के करीब पारी घोषित कर देते हैं, तो इससे उनकी स्ट्राइक रेट की सुरक्षा हो जाएगी और उनके क्वालिफाई करने के पूरे चांस हो जाएंगे।