अभिषेक बनर्जी का एक दांव और बीजेपी में खलबली, पीएम मोदी को करना पड़ा फोन

बुधवार को जब कोलकाता के एक अस्पताल में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी मुकुल रॉय की कोरोना संक्रमित पत्नी से मिलने पहुंचे, तो बीजेपी में हड़कंप मच गई।

New Delhi, Jun 06 : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद टीएमसी ने एक बार फिर अपनी ताकत साबित की है, इसका असर ये हुआ कि जहां लेफ्ट और कांग्रेस के पास प्रदेश में एक भी विधायक नहीं बचा, वहीं बीजेपी के साथ टीएमसी के मुकाबले एक तिहाई विधायक ही हैं, इन स्थितियों के बीच भी विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कई नेता अब वापस ममता बनर्जी के पास जाने पर विचार कर रहे हैं, जहां कुछ नेता तो पहली ही पार्टी छोड़ने के संकेत दे चुके हैं, वहीं कुछ को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है।

Advertisement

मुकुल रॉय की चुप्पी से परेशान बीजेपी
आपको बता दें कि बीजेपी के इस समय सबसे ज्यादा परेशान पूर्व में टीएमसी के नंबर दो नेता और अब बीजेपी के उपाध्यक्ष बन चुके मुकुल रॉय की चुप्पी कर रही है, दरअसल मुकुल रॉय ने 2 मई को चुनावी नतीजे आने के बाद भी कोई बयान नहीं दिया है, एक ट्वीट में उन्होने बीजेपी के प्रति अपनी वफादारी दोहराई थी।

Advertisement

अभिषेक के मुलाकात से हलचल
बुधवार को जब कोलकाता के एक अस्पताल में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी मुकुल रॉय की कोरोना संक्रमित पत्नी से मिलने पहुंचे, तो बीजेपी में हड़कंप मच गई, इसका असर ये हुआ  कि बंगाल बीजेपी के प्रमुख दिलीप घोष अस्पताल पहुंचे फिर पीएम मोदी ने खुद फोन कर घर में क्वारंटीन मुकुल रॉय से हाल-चाल जाना, वो मई के मध्य में संक्रमित पाये गये थे।

Advertisement

कई नेता कतार में
अकेले मुकुल ही ऐसे नेता नहीं हैं, जिन्होने बीजेपी या टीएमसी को लेकर कोई बात नहीं की है, इससे पहले भी कुछ नेता सोशल मीडिया के जरिये ममता को छोड़ने और बीजेपी को ज्वाइन करने के दर्द को इजहार किया था, हालांकि टीएमसी ने इनमें से ज्यादातर नेताओं की अपील का जवाब नहीं दिया है, पार्टी का कहना है कि अभी पुराने नेताओं को पार्टी में शामिल करना और उनके एजेंडे में नहीं है, क्योंकि ममता सरकार फिलहाल कोरोना और यास चक्रवात के प्रभाव से लड़ने में जुटी है।