IPL Vs PSL- पैसों में IPL के आगे कहीं नहीं टिकता पाक का सुपर लीग, विजेता को मिली इतनी रकम

2020 में आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस को 20 करोड़ रुपये मिले थे, बीसीसीआई विराट कोहली को सैलरी के तौर पर सलाना 7 करोड़ रुपये देती है।

New Delhi, Jun 27 : पाकिस्तान सुपर लीग का 6ठां सुजन मुल्तान सुल्तान्स ने अपने नाम कर लिया, उसने फाइनल में पेशावर जाल्मी को हराकर पहली खिताब जीतने में सफलता हासिल की, मुल्तान को चैंपियन बनने पर प्राइज मनी के तौर पर 3.5 करोड़ रुपये मिले, ये आईपीएल के चैंपियन की तुलना में काफी कम है, यहां तक कि भारतीय कप्तान विराट कोहली की सलाना सैलरी से भी कम है।

Advertisement

कितनी राशि
2020 में आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस को 20 करोड़ रुपये मिले थे, बीसीसीआई विराट कोहली को सैलरी के तौर पर सलाना 7 करोड़ रुपये देती है, वहीं आरसीबी विराट को 17 करोड़ रुपये देती है, psl पिछले सीजन में उपविजेता रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 12.5 करोड़ रुपये मिले थे, वहीं पीएसएल की उपविजेता टीम पेशावर जाल्मी को 1.5 करोड़ रुपये मिले हैं। प्लेयर ऑफ द फाइनल मुल्तान सुल्तान्स के सोहेब मकसूद को 3.75 लाख रुपये मिले हैं, उन्हीं को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया है, इसके लिये मकसूद को 14 लाख रुपये मिले हैं।

Advertisement

ईनाम राशि
कराची किंग्स के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिये 3.75 लाख रुपये मिले, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मुल्तान सुल्तान्स के शाहनवाज दानी को 3.75 लाख रुपये मिले, sharjah cricket stadium मुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान को बेस्ट विकेटकीपर और कराची किंग्स के इफ्तिखार अहमद को बेस्ट फील्डर चुना गया, दोनों को 3.75-3.75 लाख रुपये बतौर प्राइज मनी दिये गये।

Advertisement

आईसीसी प्राइज मनी
दुनिया के अन्य क्रिकेट टूर्नामेंट की बात करें, तो आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली न्यूजीलैंड टीम को प्राइज मनी के तौर पर 16 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 11.72 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि मिली, वनडे विश्वकप जीतने वाली इंग्लैंड टीम को 29.30 करोड़ रुपये मिले थे, 2017 आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पाकिस्तान को 16.11 करोड़ रुपये मिले थे, टी-20 विश्वकप जीतने वाली टीम को 11.72 करोड़ रुपये की राशि दी जाती है।