नीतीश के दूतों ने पलट दिया तेजस्वी का दांव, मंजीत सिंह की आज होगी जदयू में ‘घर वापसी’

आज 10 जुलाई को मंजीत दोबारा जदयू में शामिल होने वाले हैं, मंजीत सिंह ने कहा कि वो आज अपने राजनीतिक पिता नीतीश कुमार से मिलने जा रहे हैं, वो वनवास में थे, उनका वनवास आज खत्म हो जाएगा।

New Delhi, Jul 10 : पूर्व जदयू विधायक मंजीत सिंह की घर वापसी होगी, वो आज पटना जदयू ऑफिस में सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में दोबारा पार्टी को ज्वाइन करेंगे, पार्टी ऑफिस में मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, यहां वो दोबारा जदयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे, बता दें कि मंजीत सिंह गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर से पूर्व विधायक हैं, वो 2 बार विधायक रह चुके हैं, लेकिन बीते विधानसभा चुनाव में ये सीट बीजेपी के कोटे में चली गई, जिसके बाद बीजेपी ने यहां से मिथलेश तिवारी को उम्मीदवार बनाया, जिसके बाद मंजीत ने जदयू छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़ा था, हालांकि उन्हें हार मिली, लेकिन 40 हजार वोट पाकर उन्होने बीजेपी का खेल बिगाड़ दिया, मिथलेश तिवारी भी हार गये।

Advertisement

तेजस्वी के साथ तस्वीर
चुनाव के समय से ही माना जा रहा था कि जदयू उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी, लेकिन चुनाव बीतने के 8 महीने बाद भी ऐसा कुछ नहीं हुआ, उल्टा उनके जदयू में दोबारा वापसी के कयास लगाये जा रहे थे, बीते 1 जुलाई को मंजीत कुमार ने सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव के साथ तस्वीर पोस्ट कर जदयू में खलबली मचा दी थी, ये दावा किया जा रहा था कि वो 3 जुलाई को राजद में शामिल होंगे, जिसके बाद नीतीश कुमार ने एक्शन लेते हुए उन्हें मनाने के लिये कई नेताओं-मंत्रियों को भेजा, इसके बाद से कहा जा रहा था कि मंजीत सिंह अब कहीं नहीं जाएंगे, वो दोबारा जदयू में ही आएंगे।

Advertisement

आज वनवास खत्म हो जाएगा
आज 10 जुलाई को मंजीत दोबारा जदयू में शामिल होने वाले हैं, मंजीत सिंह ने कहा कि वो आज अपने राजनीतिक पिता नीतीश कुमार से मिलने जा रहे हैं, वो वनवास में थे, उनका वनवास आज खत्म हो जाएगा, पूर्व विधायक ने कहा कि वो राजद में कभी शामिल होने के लिये तेजस्वी से मुलाकात नहीं की थी, बल्कि जय प्रकाश नारायण की एक किताब को भेंट करने गये थे, ये एक शिष्टाचार भेंट थी, ताकि राजद के लोग भी जयप्रकाश के आदर्शों पर चलें।

Advertisement

पटना के लिये निकले
आज मंजीत सिंह अपने देवापुर आवास से जैसे ही पटना के लिये निकले, उनके साथ सैकड़ों समर्थकों का काफिला साथ चल पड़ा, जगह-जगह भारी संख्या में समर्थकों ने उनका स्वागत किया, और जदयू में शामिल होने को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं में और मंजीत सिंह के समर्थकों में भी खासा उत्साह देखा गया।