परिजनों ने लगाया रोड़ा, तो प्रेमी कपल ने भागकर की शादी, अब सीएम नीतीश से लगा रहे गुहार

दुल्हन के परिजनों ने पहले सिरदला थाना पहुंच कर युवती के नाबालिग होने की बात कहकर न्याय की गुहार लगाई, लेकिन लड़की के बालिग होने की वजह से पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकी।

New Delhi, Jul 16 : कहा जाता है कि प्यार ना जाति मानता है ना धर्म, जो प्यार में होते हैं, उन्हें जात-पात, ऊंच-नीच, अमीर-गरीब कुछ नहीं दिखता, दिखता है तो सिर्फ प्रेमी, जिसे पाने के लिये आशिक किसी भी हद तक जाते हैं, ऐसा ही मामला बिहार के नवादा जिले में सामने आया है, जहां परिजनों की मनाही के बाद प्रेमी युगल ने भाग कर शादी कर ली, अंतरजातीय संबंध होने की वजह से परिजनों ने जिस रिश्ते को ठुकरा दिया था, उसे प्रेमी कप ने शादी में तब्दील कर दिया, हालांकि शादी के बाद उनकी परेशानी बढ गई है।

Advertisement

सीएम से रक्षा की गुहार
युवती के परिजन लगातार नव दंपत्ति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, जिसके बाद दोनों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है, नव दंपत्ति ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाई है, marraige मामला जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के बरदाहा बाजार का है, दरअसल गया जिले के मगध कॉलोनी थाना क्षेत्र निवासी रागिनी कुमारी का बरदाहा बाजार निवासी मनीष कुमार से बीते 10 सालों से प्रेम संबंध चल रहा था।

Advertisement

जाति अलग
लेकिन जाति अलग होने की वजह से युवती के परिजनों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था, ऐसे में उन्होने घर वालों की इच्छा के खिलाफ अपनी मर्जी से 2 जुलाई को पहले गया कोर्ट फिर एक मंदिर में अंतरजातिय शादी कर ली, marraige12 शादी के बाद दोनों अपने गांव पहुंचे और माता-पिता से आशीर्वाद लिया, इधर रागनी ने शादी की बात अपने माता-पिता और परिजनों को बताई।

Advertisement

जान से मारने की धमकी
दुल्हन के परिजनों ने पहले सिरदला थाना पहुंच कर युवती के नाबालिग होने की बात कहकर न्याय की गुहार लगाई, लेकिन लड़की के बालिग होने की वजह से पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकी, फिर लड़की पक्ष के लोगों ने नव दंपत्ति को धमकी देने शुरु कर दिया, ऐसे में धमकियों से सहमे नव दंपत्ति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाल कर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है, वीडियो इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, मामले मं पुलिस को भी आवेदन दिया गया है।

Tags :