हत्या करने आई बदमाशों से अकेली भिड़ी निहत्थी महिला, पटककर छीन ली पिस्टल

ये पूरा मामला बिहार के गया जिला के बोधगया थाना के दुबहल गांव का है, जानकारी के अनुसार महिला का काफी दिनों से अपने ही परिवार को कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

New Delhi, Jul 18 : बिहार की एक मर्दानी की तस्वीर इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हो रहा है, दरअसल महिला ने हत्या की नियत से आये बदमाशों को ना सिर्फ सबक सिखाया, बल्कि निहत्थी होने के बावजूद हथियार से लैस बदमाशों से भिड़ गई, फिर पटककर पिस्टल भी छीन लिया, दरअसल महिला अपने खेत में काम कर रही थी, तभी उसका चचेरा ससुर पिस्टल लेकर पहुंचा, महिला समेत उसके पति की भी हत्या की कोशिश करने लगा, लेकिन महिला ने हार नहीं मानी और चचेरे ससुर पर बाघिन की तरह टूट पड़ी, इस दौरान उसने कीचड़ से सने खेत में बदमाशों को पटखनी देकर पिस्टल छीन ली।

Advertisement

कहां का है मामला
ये पूरा मामला बिहार के गया जिला के बोधगया थाना के दुबहल गांव का है, जानकारी के अनुसार महिला का काफी दिनों से अपने ही परिवार को कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, harsh firing इस बीच खेत में काम कर रही महिला पर चचेरे ससुर और इसके बेटों ने खुलेआम हाथ में पिस्टल लेकर हमला किया, महिला समेत उसके पति की हत्या करने की कोशिश की, लेकिन महिला ने अपनी जान की परवाह किये बिना चचेरे ससुर और उसके बेटों को सबक सिखाया, महिला ने चचेरे ससुर से छीनी गई पिस्टल को बोधगया थाना को सौंप दिया है।

Advertisement

महिला ने बताया पूरा किस्सा
इस संदर्भ में पीड़िता महिला सरस्वती देवी ने कहा कि हम खेत में काम कर रहे थे, तभी मेरे चचेरे ससुर रामजतन यादव और अरविंद, धर्मेन्द्र, विवेक, जय प्रकाश तथा बबलू हाथ में पिस्टल लिये आये, उन्होने जान से मारने की धमकी दी, इस दौरान मैं हिम्मत नहीं हारी, मैंने रामजतन यादव का पैर पकड़कर खेत में पटक दिया, फिर हाथ से पिस्टल छीन ली, तभी मेरे पति और मेरे घर परिवार वाले भी वहां आ गये, मौका मिलते ही रामजतन यादव और उसके बेटे किसी तरह वहां से भाग निकले, पीड़िता ने ये भी कहा कि जब इसकी सूचना बोधगया थाना को दी गई, तो थाना की पुलिस 3-4 घंटे थाने मं बैठा दिया, उसके बाद भी कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।

Advertisement

पिस्टल देने पहुंची महिला
इसके बाद गया सिटी एसपी को सूचना दी गई, तो फिर सिटी एसपी के कहने पर थाना में हमलोगों को बुलाया गया, तब जाकर थाना के पुलिस ने मामला दर्ज किया, मामले में बोधगया थाना की पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए कार्रवाई करने की बात कही है, सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का भी भरोसा दिया है।