दोस्ती की बात करता चीन अब पाक में सेना भेजने की धमकी दे रहा

पाक में आये दिन अपने ही हिस्से के लोगों का विद्रोह झेलना पड़ रहा है, यहां तक कि अब चीन का पाक में खरबों डॉलर का निवेश खतरे में आ चुका है, इसका खामियाजा आखिरकार पाक को ही भुगतना पड़ सकता है।

New Delhi, Jul 18 : पाकिस्तान का शुभचिंतक होने का दावा करता देश चीन अब उस पर भड़क गया है, दरअसल वहां के सिंध प्रांत में बलूच लोगों ने एक बस को बम विस्फोट में उड़ा दिया है, जिसमें चीनी इंजीनियरों की मौत हो गई है, ये इंजीनियर खैबर पख्तूनख्वा में निर्माण कार्य के सिलसिले में गये थे, इससे बौखलाया चीन अब पाक को आतंक पर लगाम लगाने की सीख दे रहा है, वैसे पाक के इस हिस्से में चीनी लोगों पर हमला नई बात नहीं बल्कि बलूच रणनीति का एक खास हिस्सा है।

Advertisement

क्या हो रहा पाक में
पाक में आये दिन अपने ही हिस्से के लोगों का विद्रोह झेलना पड़ रहा है, यहां तक कि अब चीन का पाक में खरबों डॉलर का निवेश खतरे में आ चुका है, इसका खामियाजा आखिरकार पाक को ही भुगतना पड़ सकता है, Imran Khan दरअसल हो ये रहा है कि दशकों से पाक से अलग खुद को आजाद देश के तौर पर बनाये जाने की मांग कर रहे बलूच विद्रोहियों की मांग अब हिंसक हो चुकी है।

Advertisement

अपना रहे अलग रणनीति
हिंसा के लिये भी बलूच सीधे पाक सेना पर ही हमला नहीं कर रहे, बल्कि छांट-छांटकर उन हिस्सों पर हमला कर रहे हैं, जहां चीन का कोई बड़ा निवेश है, कोई सड़क या पुल तैयार हो रहा है, बलूच निर्माण स्थल पर सामान पहुंचने में भी रुकावट डाल रहे हैं, पिछले कुछ सालों में ये हमले बढे हैं।

Advertisement

चीन के पैसे खतरे में
ताजा हमले के बाद एकबार फिर से चीन का बलूचिस्तान के ग्वादर पोर्ट और फ्री ट्रेड जोन में अरबों डॉलर का निवेश संकट में आ चुका है, बता दें कि पाक में चीन 60 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश कर चुका है, इसके अलावा गुप्त ढंग से उसने पाक को भारी भरकम कर्ज दिये हैं, दुनिया के सामने पाक से दोस्ती की बात करता चीन चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहा है, वजह वलूच विद्रोह पाक का आंतरिक मुद्दा है।