बसवराज बोम्मई ही नहीं बल्कि इन 14 बाप-बेटे की जोड़ियों ने भी संभाला मुख्यमंत्री पद

आइये उन पिता-पुत्र की जोड़ी पर नजर डालते हैं, जो राजनीतिक विरासत को बड़े ओहदे तक ले गये।

New Delhi, Jul 28 : बसवराज बोम्मई कर्नाटक के नये सीएम बन गये हैं, इससे पहले उनके पिता सोमप्पा रायप्पा बोम्मई 1988 से 1989 तक प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, कर्नाटक की राजनीति में पिता के बाद बेटे के मुख्यमंत्री बनने का ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले एचडी देवेगौड़ा खुद सीएम रहे, उनके बेटे एचडी कुमारस्वामी दो बार सीएम बने, आइये उन पिता-पुत्र की जोड़ी पर नजर डालते हैं, जो राजनीतिक विरासत को बड़े ओहदे तक ले गये।

Advertisement

देवेगौड़ा और कुमारस्वामी
शुरुआत देवेगौड़ा से करते हैं, देश के पूर्व प्रधानमंत्री एडची देवेगौड़ा दिसंबर 1994 से मई 1996 तक कर्नाटक के सीएम रहे, बाद में प्रधानमंत्री (जून 1996 से अप्रैल 1997) तक रहे, उनके बेटे एचडी कुमारस्वामी दो बार कर्नाटक के सीएम रहे।

Advertisement

करुणानिधि और स्टालिन
तमिलनाडु में डीएमके संरक्षक एम करुणानिधि 1969 से 2011 तक 5 बार सीएम बने, उनके बेटे मुथुवेल करुणानिधि स्टालिन वर्तमान सीएम हैं, जिन्होने इस साल विधानसभा चुनाव में भारी जीत हासिल की है।

Advertisement

जगनमोहन रेड्डी
आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगह मोहन रेड्डी राज्य के शीर्ष पद पर काबिज हैं, उनके पिता वाई एस राजशेखर रेड्डी भी सीएम रह चुके हैं, उन्होने 2004 से 2009 तक इस पद को संभाला था, जगनमोहन 2019 में सीएम बने।

नवीन पटनायक
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक के पिता बीजू पटनायक भी राज्य के सीएम थे, बीजू पटनायक ने 1961 से 63 तथा 1990 से 95 तक दो बार मुख्यमंत्री पद संभाला, नवीन पटनायक 2000 से लगातार 5 बार सीएम बन चुके हैं।

पेमा खांडू
अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू के पिता दोरजी खांडू जिनकी 2011 में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई, वो भी मुख्यमंत्री थे।

शिबू सोरेन- हेमंत सोरेन
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन भी मुख्यमंत्री थे, शिबू तीन बार मुख्यमंत्री रहे।

फारुक और उमर अब्दुल्ला
अब्दुल्ला परिवार की तीन पीढियों के सदस्य जम्मू-कश्मीर के सीएम रहे हैं, पहले शेख अब्दुल्ला, फिर उनके बेटे फारुक अब्दुल्ला, उसके बाद उमर अब्दुल्ला।

अखिलेश मुलायम सिंह यादव
यूपी में मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव भी सीएम रह चुके हैं, देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले प्रदेश में मुलायम तीन बार सीएम रहे, तो अखिलेश 2012 से 17 तक सीएम रहे।

विजय बहुगुणा
उत्तराखंड के पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के पिता हेमवती नंदन बहुगुणा यूपी के सीएम थे।

देवी लाल के बाद ओपी चौटाला
हरियाणा में चौधरी देवी लाल सीएम रहे हैं, बाद में उनके बेटे ओपी चौटाला मुख्यमंत्री बने।

अशोक चव्हाण
महाराष्ट्र में शंकरराव चव्हाण मुख्यमंत्री थे, फिर उनके बेटे अशोक चव्हाण मुख्यमंत्री बने।

महबूबा मुफ्ती
बाप बेटी की जोड़ी भी मुख्यमंत्रियों की कुर्सी पर काबिज हो चुकी है, मुफ्ती मोहम्मद सईद जम्मू-कश्मीर के सीएम रह चुके हैं, बाद में उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती भी मुख्यमंत्री बनीं।