पिता भी रह चुके सीएम, येदियुरप्पा के खासमखास, जानिये कौन हैं कर्नाटक के नये सीएम बसवराज बोम्मई

जनता दल से राजनीति शुरु करने वाले बसवराज बोम्मई भी लिंगायत समुदाय से आते हैं, उन्हें येदियुरप्पा का बेहद करीबी माना जाता है, वो सरकार में गृह मंत्री भी रह चुके हैं।

New Delhi, Jul 28 : कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी हाईकमान में चल रहा मंथन अब खत्म हो चुका है, कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएसल येदियुरप्पा की जगह अब बसवराज बोम्मई प्रदेश के नये सीएम होंगे, बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद बीजेपी केन्द्रीय नेतृत्व के पर्यवेक्षक केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मंगलवार को ये ऐलान किया, ऐसी खबर है कि येदियुरप्पा ने ही बसवराज बोम्मई का नाम बीजेपी नेतृत्व के सामने रखा था, बोम्मई को केएस ईश्वरप्पा और बाकी विधायकों का समर्थन हासिल है।

Advertisement

लिंगायत समुदाय से नाता
जनता दल से राजनीति शुरु करने वाले बसवराज बोम्मई भी लिंगायत समुदाय से आते हैं, उन्हें येदियुरप्पा का बेहद करीबी माना जाता है, वो सरकार में गृह मंत्री भी रह चुके हैं, 28 जनवरी 1960 को जन्मे बसवराज के पिता एसआर बोम्मई भी कर्नाटक के सीएम के रुप में राज्य की सेवा कर चुके हैं, बसवराज बोम्मई ने 2008 में बीजेपी का हाथ थामा था, बीजेपी में आने के बाद उनका करियर तेजी से आगे बढा, वो पहले प्रदेश सरकार में जल संसाधन मंत्री रहे हैं।

Advertisement

मैकेनिकल इंजीनियर
बसवराज बोम्मई पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर हैं, उन्होने टाटा ग्रुप के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी, बसवराज 2 बार एमएलसी और 3 बार विधायक रहे हैं, 2008 में जनता दल (यू) छोड़ने के बाद वो बीजेपी में शामिल हुए, हावेरी जिले के शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र से जीतकर विधानसभा पहुंचे, इससे पहले दो बार एमएलसी रहे।

Advertisement

येदियुरप्पा ने क्या कहा
बोम्मई को सीएम बनाये जाने के बाद कर्नाटक के कार्यवाहक मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने खुशी जताई, उन्होने कहा कि हमने सर्वसम्मति से बसवराज एस बोम्मई को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना है, मैं पीएम मोदी को उनके समर्थन के लिये धन्यवाद देता हूं, पीएम के नेतृत्व में बोम्मई कड़ी मेहनत करेंगे, वहीं क्रनाटकर बीजेपी नेता के सुधाकर ने कहा कि बोम्मई को सीएम बनाने का फैसला सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से लिया, उन्होने कहा कि बोम्मई पार्टी से ही नहीं बल्कि पार्टी के बाहर भी सम्मान मिलता है।