शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर SEBI का चला डंडा, लगाया इतना जुर्माना, जानिये पूरा मामला

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर SEBI का चला डंडा, लगाया इतना जुर्माना, जानिये पूरा मामलाएक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पर एक्शन इसलिये लिया गया है, क्योंकि ये मामला 2015 का है, तब शिल्पा वियान कंपनी की मालकिन थीं, 2020 में एक्ट्रेस ने इस कंपनी से रिजाइन कर दिया था।

New Delhi, Jul 29 : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर अब सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) ने एक्शन लिया है, सेबी ने ये एक्शन प्रिवेंशन ऑफ इनसाइडर ट्रेडिंग के नियमों के तहत लिया है, सेबी ने राज कुंद्रा, उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी तथा वियान इंडस्ट्रीज पर 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है, जानकारी के अनुसार प्रिफरेंशयल अलॉटमेंट की जानकारी देने में देरी करने के आरोप में ये कार्रवाई की गई है, सेबी ने तीनों को पेनाल्टी चुकाने के लिये 45 दिनों का समय दिया है।

Advertisement

2015 का मामला
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पर एक्शन इसलिये लिया गया है, क्योंकि ये मामला 2015 का है, तब शिल्पा वियान कंपनी की मालकिन थीं, 2020 में एक्ट्रेस ने इस कंपनी से रिजाइन कर दिया था, राज कुंद्रा और शिल्पा पर आरोप है कि Raj Kundra Shilpa Shetty (2) उन्होने अपनी कंपनी की बहुत गोपनीय जानकारी बाहर दी है, इन पर अपनी कंपनी वियान इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर के दाम में हेरफेर का भी आरोप है।

Advertisement

मई 2019 में डिस्क्लोजर
2015 में 2.57 करोड़ रुपये के शेयरों का प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट हुआ था, तब 10 लाख रुपये से ज्यादा मूल्य के शेयर थे, Raj Kundra Shilpa Shetty (1) ऐसे में डिस्क्लोजर जरुरी था, नियमों के अनुसार शिल्पा और राज कुंदा को ट्रांजेक्शन के 2 ट्रेडिंग दिन में बताना जरुरी था, लेकिन मई 2019 में डिस्क्लोजर दिया गया।

Advertisement

19 जुलाई को गिरफ्तार
मालूम हो कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप्स के जरिये उन्हें प्रसारित करने के मामले में 19 जुलाई की पात राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया था, इसके बाद वो 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर थे, raj kundra (1) मुंबई की एक कोर्ट ने शुक्रवार 23 जुलाई को राज की पुलिस हिरासत की अवधि 27 जुलाई तक के लिये बढा दी थी, फिर 27 जुलाई को 14 दिनों के लिये न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, राज कुंद्रा ने जमानत के लिये अर्जी कोर्ट में दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है।