शोएब अख्तर ने अनुष्का को दी थी चेतावनी, विराट कोहली को लेकर कही थी ऐसी बात

पूर्व तेज गेंदबाज खुद के गलत साबित होने से खुश हैं, क्योंकि उन्होने विराट कोहली की भारतीय टीम का शानदार नेतृत्व करने के लिये प्रशंसा की।

New Delhi, Jul 29 : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बिना किसी बहस के इस दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं, बल्लेबाजी के इस उस्ताद को क्रिकेट जगत का निडर ब्रांड एंबेसडर माना जा सकता है, रन मशीन होने के अलावा विराट निडर और आक्रामक कप्तान भी हैं, जो कभी ना हारने वाले रवैये में भरोसा करते हैं, विराट की अगुवाई में टीम इंडिया ने आक्रामक रुप ले लिया है, पाक के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने खुलासा किया कि शुरुआत में उन्होने विराट को लेकर इसके विपरीत सोचा था।

Advertisement

अनुष्का को दी थी चेतावनी
विराट कोहली के बारे में बात करते हुए अख्तर ने कहा कि वो 32 वर्षीय भारतीय कप्तान बनने के बारे में निश्चित नहीं थे, 2014 से अपने विचारों के बारे में विस्तार से बताते हुए पाक के इस दिग्गज का मानना था कि कप्तान होने का दबाव विराट को प्रभावित करेगा, क्योंकि वो उस समय काफी युवा थे, शोएब अख्तर ने विराट कोहली की रन बनाने की क्षमताओं को प्रभावित करने वाली कप्तानी के बारे में अनुष्का शर्मा को चेतावनी दी थी।

Advertisement

क्या कहा
शोएब अख्तर ने स्पोर्ट्सकीड़ा को दिये इंटरव्यू में कहा, मुझे लगता है कि कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने शानदार काम किया है, मैंने ये बात सोनी के एक शो में अनुष्का शर्मा से कही थी, मुझे लगता है कि shoaib Akhtar1 विराट कप्तान बनकर गलती कर रहे हैं, मुझे पता था कि उस पर काफी दबाव है, इससे उनका परफॉरमेंस नीचे गिर जाएगा, मेरे दिमाग में था, कि वो अभी काफी युवा हैं, उन्हें पहले रन बनाने देने चाहिये, अपना खेल खेलने देना चाहिये।

Advertisement

गलत साबित हुए रावलपिंडी एक्सप्रेस
हालांकि पूर्व तेज गेंदबाज खुद के गलत साबित होने से खुश हैं, क्योंकि उन्होने विराट कोहली की भारतीय टीम का शानदार नेतृत्व करने के लिये प्रशंसा की, कोहली ने भारत की तेज गेंदबाजी इकाई में आक्रामक रवैये का संचार किया, क्योंकि भारतीय तेज गेंदबाज अब क्रिकेट जगत पर राज कर रहे हैं, 45 वर्षीय इस दिग्गज ने कहा कि मैदान पर विराट कोहली एक तेज गेंदबाज है, जो इशांत शर्मा या भुवनेश्वर कुमार या मोहम्मद शमी के रुप में चल रहे हैं।