इन बेटियों पर गर्व है, एक ओलंपिक में लाई मेडल तो दूसरी देश की रक्षा में तैनात

टोक्‍यो ओलंपिक में बेटियां कमाल कर रही हैं, भारत की ओर से पदक की दावेदार इन बेटियों पर देश को गर्व है । फिर वो चानू हों, दीपिका हों, सिंधू हों या लवलीना ।

New Delhi, Jul 31: टोक्यो ओलंपिक में मुक्केबाजी में एक मेडल पक्का कर चुकीं भारतीय बॉक्‍सर लवलीना देश का नाम खेल में रौशन कर रही हैं तो वहीं उनकी बहन लीमा CISF में काम कर देश की सेवा कर रही हैं । लीमा जोधपुर एयरपोर्ट पर तैनात है और उन्‍हें बहन की जीत पर राजस्थान में खूब बधाई मिल रही है । लीमा को खुशी है कि उनकी बहन ने पूरे देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है ।

Advertisement

लवलीना का कांस्‍य पदक पक्‍का
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय मुक्केबाज लवलीना ने अपना कांस्य पदक तो पक्का कर ही लिया है,  जिसके बाद से पूरे देश में जश्न का माहौल है । वहीं, जोधपुर में भी लवलीना की जीत का जश्न मनाया जा रहा है । दरअसल लवलीना की बहन लीमा जोधपुर एयरपोर्ट में सीआईएसएफ में तैनात हैं । एयरपोर्ट के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक लीमा को उनकी बहन के मेडल जीतने पर बधाइयां दे रहे हैं ।

Advertisement

बहन की जीत से खुश हैं लीमा
भारतीय मुक्केबाज लवलीना की बहन लीमा ने अपनी बहन की जीत पर बहुत खुशी जाहिर की है । उन्‍होंने कहा कि लवलीना के मेडल जीतने से उन्हें गर्व महसूस हो रहा है । लीमा ने बताया कि लवलीना ने कैसे दिन रात एक कर ये मुकाम हासिल किया है ।

Advertisement

मां को श्रेय
लीमा ने अपनी बहन लवलीना के मेडल जीतने का श्रेय अपनी मां को दिया है । उनके मुताबिक मां ने ही शुरू से ही उन्‍हें और लवलीना को खेलकूद व पढ़ाई में आगे बढ़ने को मोटिवेट किया । बहरहाल जोधपुर एयरपोर्ट पर सब जश्न तो मना ही रहे हैं साथ ही प्रार्थना भी कर रहे हैं कि लवलीना देश के लिए गोल्‍ड लाने में सफल हो जाए ।