नीतीश के जनता दरबार में पहुंची महिला ने कहा, आपके विधायक ने कराई मेरे पति की हत्या

सीएम से जनता दरबार में न्याय के लिये फरियाद करते हुए कुमुद वर्मा ने कहा कि जदयू विधायक ने उनके पति की हत्या करवाई है, मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

New Delhi, Sep 06 : बिहार के सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार में सोमवार को एक अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, पश्चिमी चंपारण जिले से पहुंची एक महिला ने मुख्यमंत्री की ही पार्टी के विधायक पर अपने पति की हत्या का सनसनीखेज आरोप लगाया, सोमवार को पटना में सीएम के जनता दरबार में पहुंची महिला कुमुद वर्मा ने अपने पति दयानंद वर्मा की हत्या करवाने का आरोप जदयू विधायक रिंकू सिंह पर लगाया है, आपको बता दें कि रिंकू सिंह बाल्मीकि नगर से विधायक हैं।

Advertisement

जनता दरबार में फरियाद
सीएम से जनता दरबार में न्याय के लिये फरियाद करते हुए कुमुद वर्मा ने कहा कि जदयू विधायक ने उनके पति की हत्या करवाई है, मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, Nitish Kumar विधायक के नाम से एफआईआर भी दर्ज है, लेकिन अभी तक पुलिस ने 3 आरोपी को गिरफ्तार तो किया है, लेकिन विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है, सीएम नीतीश कुमार ने कुमुद वर्मा की फरियाद को सुन इस मामले में डीजीपी को आदेश दिया, सीएम ने डीजीपी से पूरे मामले को देखने का निर्देश दिया है।

Advertisement

आंखों के सामने हत्या
सीएम द्वारा डीजीपी के पास भेजे जाने के बाद भी कुमुद वर्मा को डीजीपी के आश्वासन से संतुष्टि नहीं हुई, कुमुद वर्मा का कहना था कि उनकी आंखों के सामने ही पति की हत्या हुई है, firing विधायक ने ही पति को गोली मारने के लिये कहा था, पीड़िता लगातार ये मांग कर रही थी कि विधायक रिंकू सिंह की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो।

Advertisement

फरवरी में हत्या
पश्चिमी चंपारण के पूर्व जिला परिषद सदस्य दयानंद वर्मा की हत्या इसी साल फरवरी में कर दी गई थी, उनको नौरंगिया पुलिस थाने के सिरसिया चौक के पास गोली मारी गई थी, harsh firing मामले में उनकी पत्नी कुमुद वर्मा ने बाल्मीकि नगर से जदयू विधायक रिंकू सिंह और उनके अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है।