रोहित के साथ क्या विराट कोहली करेंगे ओपनिंग? चयनकर्ता ने कही ऐसी बात

कप्तान विराट कोहली के ओपनिंग करने के सवाल पर उन्होने कहा कि सभी सेलेक्टर्स का मानना है कि विराट मिडिल ऑर्डर में टीम की धुरी हैं, विराट टीम के सबसे अहम बल्लेबाज हैं।

New Delhi, Sep 09 : बीसीसीआई ने अगले महीने यूएई तथा ओमान में खेले जाने वाले टी-20 विश्वकप के लिये 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, कई बड़े खिलाड़ियों का इस टीम से पत्ता कटा, तो कई चौंकाने वाले नामों की भी एंट्री हुई है, टीम में 6 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज शामिल हैं, जिसमें कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत और ईशान किशन शामिल हैं, रोहित का नाम तो बतौर ओपनर तय है, लेकिन उनकी जोड़ीदार कौन होगा, क्या राहुल टी-20 विश्वकप में ये भूमिका निभाएंगे, या विराट कोहली इस रोल में नजर आ सकते हैं, क्योंकि भारतीय कप्तान पारी की शुरुआत करने की इच्छा जता चुके हैं, हालांकि चीफ सलेक्टर चेतन शर्मा की सोच इसे लेकर थोड़ी अलग है।

Advertisement

क्या कहा
टी-20 विश्वकप के लिये भारतीय टीम के ऐलान के बाद जब चीफ सलेक्टर से ओपनिंग जोड़ी को लेकर सवाल पूछा गया, virat pc तो उन्होने स्पष्ट शब्दों में कहा, कि रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे, ये टीम इंडिया की मुख्य ओपनिंग जोड़ी होगी।

Advertisement

मिडिल ऑर्डर में
कप्तान विराट कोहली के ओपनिंग करने के सवाल पर उन्होने कहा कि सभी सेलेक्टर्स का मानना है कि विराट मिडिल ऑर्डर में टीम की धुरी हैं, विराट टीम के सबसे अहम बल्लेबाज हैं, जब वो मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं, Virat-Kohli तो पूरी टीम उनके ईद-गिर्द खेलती है, हालांकि अगर हालात की जरुरत है, टीम प्रबंधन ये सोचता है कि विराट को ओपनिंग करनी चाहिये, तो ये फैसला उन्हें लेना है, लेकिन अभी के लिये हमारे पास तीन ओपनर हैं, रोहित के अलावा केएल राहुल और ईशान किशन।

Advertisement

टी-20 में ओपनिंग की इच्छा
मालूम हो कि विराट कोहली ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ हुई घरेलू टी-20 सीरीज और आईपीएल 2021 के पहले फेज में आरसीबी के लिये ओपनिंग की थी, उन्होने आईपीएल 2021 में 7 मैचों में 198 रन बनाये थे, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में उन्होने रोहित के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नाबाद 80 रनों की पारी खेली थी, इसके बाद विराट ने भविष्य में भी ओपनिंग करने की इच्छा जताई थी, हालांकि चयनकर्ता इसके लिये तैयार नजर नहीं आ रहे हैं, वो तीसरे ओपनर के रुप में भी ईशान किशन को देख रहे हैं।