हिमाचल में भी बदलेगा चेहरा? 2 दिन पहले शिमला लौटे जयराम ठाकुर को फिर बुलाया गया दिल्ली

सीएम जयराम ठाकुर बीते सप्ताह बुधवार को दिल्ली दौरे पर थे, बुधवार को उन्होने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री के अलावा बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी।

New Delhi, Sep 14 : हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर को दिल्ली बुलाया गया है, 2 दिन पहले ही सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली से शिमला लौटे थे, यहां उन्होने बीजेपी हाईकमान से मुलाकात की थी, लेकिन एक बार फिर दिल्ली से बुलावा आने के बाद हिमाचल में चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है, दरअसल हाल ही में गुजरात में बीजेपी ने सीएम बदला है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि हिमाचल में भी बीजेपी नेतृत्व अपने नट-बोल्ट टाइट करने में लगी है।

Advertisement

दिल्ली से बुलावा
गुजरात में सीएम बदलने के एकदम बाद जयराम ठाकुर को शिमला पहुंचते ही फिर से बुलाने पर सबको हैरानी हुई, कांग्रेस नेताओं को सीएम को घेरने का मौका मिल गया है, वो कह रहे हैं कि सीएम जयराम को हटाया जा सकता है, हालांकि बीजेपी फिलहाल इस बात से इंकार कर रही है, यहां तक कि पहले ही घोषित किया जा चुका है, कि बीजेपी हिमाचल प्रदेश में 2022 का चुनाव जयराम ठाकुर के नेतृत्व में लड़ेगी।

Advertisement

6 दिन पहले ही दिल्ली गये थे सीएम
सीएम जयराम ठाकुर बीते सप्ताह बुधवार को दिल्ली दौरे पर थे, बुधवार को उन्होने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री के अलावा बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी, गुरुवार को जयराम ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को हिमाचल में विधानसभा के विशेष सत्र के लिये न्योता दिया था, बाद में सीएम एमपी के उज्जैन गये थे, रविवार को ही दिल्ली से शिमला पहुंचे थे, ऐसे में उन्हें फिर से हाईकमान का बुलावा आ गया, सीएम मंगलवार दोपहर बाद नड्डा से दिल्ली में मुलाकात करेंगे।

Advertisement

उपचुनाव पर बात
सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जेपी नड्डा से हिमाचल उपचुनाव की तैयारियों पर बातचीत करेंगे, साथ ही सरकार तथा संगठन के कामकाज और अन्य विषयों पर भी बात होगी, वहीं चर्चा ये भी है कि कैबिनेट में भी फेरबदल हो सकता है।