RSS के करीबी, मोदी-शाह भी करते हैं पसंद, जानिये कितनी संपत्ति के मालिक हैं भूपेन्द्र पटेल

2017 विधानसभा चुनाव के समय दिये चुनावी हलफनामे में उन्होने अपनी संपत्ति का ब्योरा और दूसरी जानकारियां दी थी, तो उन्होने बताया था कि उनके पास कुल 5,19,58,735 रुपये की संपत्ति है।

New Delhi, Sep 16 : गुजरात में राजनीतिक उथल-पुथल के साथ भूपेन्द्र पटेल की नई टीम बन गई है, मंत्रियों ने आज पद और गोपनीयता की शपथ ले ली, भूपेन्द्र पटेल ने 2017 में पहली बार घाटलोडिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, और एकतरफा जीत हासिल की थी, इससे पहले वो अहमदाबाद नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, भूपेन्द्र आरएसएस के करीबी माने जाते हैं, सियासी गलियारों में कहा जाता है कि वो पीएम मोदी और अमित शाह की गुड बुक में शामिल हैं।

Advertisement

संपत्ति का ब्योरा
2017 विधानसभा चुनाव के समय दिये चुनावी हलफनामे में उन्होने अपनी संपत्ति का ब्योरा और दूसरी जानकारियां दी थी, तो उन्होने बताया था कि उनके पास कुल 5,19,58,735 रुपये की संपत्ति है, Bhupendra Patel (1) वहीं उनके ऊपर 69,55,707 रुपये का कर्ज भी है, अचल संपत्ति पर नजर दौड़ाएं, तो 2017 में भूपेन्द्र पटेल के पास कुल 1,39,356 रुपये नकद थे, उनके बैंक खाते में 1,15,431 रुपये थे, परिवार के बैंक खाते की राशि को जोड़ दिया जाए, तो बैंक में जमा कुल राशि थी 2,59,757 रुपये।

Advertisement

कितनी गाड़ियां
भूपेन्द्र पटेल के नाम एक आई 20 कार थी, तब उस कार की कीमत 7,29,765 रुपये थी, उनकी पत्नी के नाम पर एक एक्टिवा स्कूटर थी, दोनों की कीमत मिलाने के बाद परिवार के पास कुल 7,72,630 रुपये की गाड़ियां थी। इसके अलावा पटेल के पास कुल 16,75,000 रुपये की ज्वेलरी थी, वहीं उनकी पत्नी के पास 24,50,000 रुपये का सोना और 65 हजार रुपये की चांदी थी, परिवार के पास कुल 41,90,000 रुपये की ज्वेलरी थी, इन सबको मिला दें तो पटेल की अचल संपत्ति की कीमत 2,55, 38,735 रुपये हो जाती है।

Advertisement

संपत्ति की कीमत
भूपेन्द्र पटेल के पास कुल 2,70,20,000 रुपये की संपत्ति थी, जिसमें उनकी पत्नी के नाम एक प्लॉट था, उनके नाम पर एक कॉमर्शियल बिल्डिंह और पत्नी के नाम 23,40,000 रुपये की एक बिल्डिंग और बच्चे के नाम 25,10,000 रुपये की संपत्ति है, उनके पास 4 आवासीय बिल्डिंग भी है, जिनकी कुल कीमत 1,81,20,000 रुपये है। bhupendra patel पटेल ने एलआईसी ऑफ इंडिया से 9,18,715 रुपये का पर्सनल लोन लिया हुआ है, वहीं निजी फाइनेंसर से उनके परिवार ने 60,36,992 रुपये का कर्ज लिया हुआ है, इन सभी देनदारी को अगर मिला दिया जाए, तो कुल राशि 69,55,707 रुपये होती है।