यूपी के चुनावी इतिहास में कोई सीएम लगातार दूसरी बार नहीं चुना गया, जानिये सीएम योगी का जवाब

इस सवाल पर कि आखिर अब्बा जान कहकर वो क्या संदेश देना चाहते हैं, सीएम योगी ने कहा कि संदेश बहुत स्पष्ट है, लोग समझ रहे हैं।

New Delhi, Sep 16 : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब्बा जान कोई असंसदीय शब्द नहीं है, मुस्लिम वोट की चाहत रखने वाले लोगों को आखिर इस शब्द से परहेज क्यों है, सीएम एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में इस सवाल पर कि यूपी के चुनावी इतिहास में कोई भी मुख्यमंत्री लगातार दूसरी बार सीएम नहीं चुना गया, उन्होने कहा कि मैं वापस आ रहा हूं, पिछले 35 सालों में जो नहीं हुआ, वो अगले साल होगा। अब्बा जान शब्द के इस्तेमाल पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की आपत्ति के बारे में पूछे जाने पर सीएम ने कहा कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया है, उन्हें मुस्लिम वोट तो चाहिये, लेकिन इस शब्द से परहेज क्यों है, क्या ये असंसदीय शब्द है, नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है, किसी को भी इससे कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिये।

Advertisement

क्या संदेश देना चाहते हैं
इस सवाल पर कि आखिर अब्बा जान कहकर वो क्या संदेश देना चाहते हैं, सीएम योगी ने कहा कि संदेश बहुत स्पष्ट है, लोग समझ रहे हैं, सीएम ने कहा कि जब अखिलेश सत्ता में थे, तो उनके पास समय नहीं था, yogi adityanath पूर्वान्ह 11 बजे सोकर उठते थे, 2 घंटे बाद नहाते थे, दोपहर का भोजन करने के बाद 10 मिनट के लिये ऑफिस आते थे, अपने दोस्तों के साथ व्यस्त रहते थे, ऐसी हालत में वो उत्तर प्रदेश के 22-24 करोड़ लोगों की अगुवाई नहीं कर सकते थे।

Advertisement

अयोध्या में बुलडोजर चलवाने के आरोप पर क्या बोले योगी
अयोध्या में विकास के नाम पर गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलवाने के अखिलेश के आरोपों पर योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने किसी भी गरीब के घर पर बुलडोजर नहीं चलवाया है, yogi adityanath1 दरअसल जिन लोगों ने भ्रष्टाचार और अतिक्रमण करके धन कमाया, उनके खिलाफ ये सरकार कार्रवाई कर रही है, ऐसे में दर्द उन्हीं को हो रहा है, जिनके राज में गुंडे और माफिया शासन करते थे।

Advertisement

उत्तराखंड और गुजरात के सीएम बदलने पर क्या बोले
उत्तराखंड, गुजरात के बाद यूपी में भी नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर योगी ने कहा कि भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है, ये देश ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, yogi-adityanath- हमारा मानना है कि पार्टी किसी व्यक्ति से बड़ी होती है, देश पार्टी से बड़ा होता है, भाजपा किसी परिवार या खानदान की पार्टी नहीं है, मैं आज प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं, कल एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह भी काम कर सकता हूं, यहां पद नहीं बल्कि व्यक्ति का कार्य ही उसे महत्वपूर्ण बनाता है।