कम नहीं हो रहे वरुण गांधी के तेवर, अब अटल जी का वीडियो पोस्ट कर साधा निशाना

ये वीडियो 1980 का है, तब वाजपेयी ने मुंबई में बीजेपी के अधिवेशन में किसानों को लेकर ये भाषण दिया था, उस समय किसान फसलों के उचित दाम को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

New Delhi, Oct 15 : केन्द्र तथा यूपी की सत्ताधारी बीजेपी सांसद वरुण गांधी के तेवर इन दिनों बदले-बदले से हैं, कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का समर्थन वरुण के लिये कोई नई बात नहीं है, इस बार फिर उन्होने किसान आंदोलन तथा लखीमपुर हिंसा में मारे गये किसानों को लेकर अपनी ही पार्टी पर हल्ला बोला है, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के भाषण का एक अंश सोशल मीडिया पर साझा करते हुए वरुण गांधी ने उन्हें बड़े दिलवाला नेता करार दिया है, साथ ही इशारों में केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है।

Advertisement

वीडियो में क्या है
पीलीभीत सांसद ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी एक मंच पर भाषण दे रहे हैं, उसमें वो किसानों के दमन के खिलाफ आवाज बुलंद करते नजर आ रहे हैं, वीडियो में वाजपेयी जी को ये कहते सुना जा सकता है कि मैं सरकार को चेतावनी देना चाहता हूं, दमन के तरीके छोड़ दीजिए, डराने की कोशिश मत कीजिए, किसान डरने वाला नहीं है, हम किसानों के आंदोलन का दलीय राजनीति के लिये उपयोग करना नहीं चाहते, लेकिन हम किसानों के उचित मांग का समर्थन करते हैं, अगर सरकार दमन करेगी, कानून का दुरुपयोग करेगी, शांतिपूर्ण आंदोलन को दबाने की कोशिश करेगी, तो किसानों के संघर्ष में कूदने में हम संकोच नहीं करेंगे, हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।

Advertisement

कब का है ये वीडियो
ये वीडियो 1980 का है, तब वाजपेयी ने मुंबई में बीजेपी के अधिवेशन में किसानों को लेकर ये भाषण दिया था, उस समय किसान फसलों के उचित दाम को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, माना जा रहा है कि  इस वीडियो के जरिये वरुण गांधी किसानों के समर्थन में अपनी ही पार्टी को संदेश देना चाह रहे हैं।

Advertisement

कई बार मुखर हुए वरुण
इससे पहले लखीमपुर खीरी मामले में वरुण गांधी ने ट्वीट किया था, उन्होने लिखा था लखीमपुर खीरी कांड को हिंदू बनाम सिख लड़ाई में बदलने की कोशिश की जा रही है, ये ना सिर्फ एक अनैतिक और झूठी कहानी है, varun-gandhi बल्कि उन घावों को फिर से खोलना खतरनाक है, जिन्हें ठीक होने में एक पीढी लग गई, हमें राष्ट्रीय एकता से ऊपर सियासी फायदे को नहीं रखना चाहिये।

Advertisement