दंगाई जानते हैं 4 पुश्तें भरेगी जुर्माना, सीएम योगी आदित्यनाथ का दंगों पर बड़ा बयान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा 2014 से पहले कई पार्टियों का नारा होता था, सबका साथ और परिवार का विकास वो अपने स्वयं तथा परिवार के विकास के अलावा कुछ नहीं सोच पाते थे, पहले की सरकारें दंगाइयों को आश्रय देते थे।

New Delhi, Oct 17 : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम के दौरान विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला है, सपा को घेरते हुए उन्होने कहा कि पहले केवल एक ही परिवार का विकास होता था, लेकिन बीजेपी राज में सबका साथ सबका विकास हो रहा है, सीएम योगी ने कहा कि पिछले साढे चार साल में यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ है, दंगाइयों को पता है कि अगर दंगा किया, तो सात पीढियों को जुर्माना भरना पड़ेगा।

Advertisement

सपा पर तंज
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा 2014 से पहले कई पार्टियों का नारा होता था, सबका साथ और परिवार का विकास वो अपने स्वयं तथा परिवार के विकास के अलावा कुछ नहीं सोच पाते थे, Yogi-Adityanath (1) पहले की सरकारें दंगाइयों को आश्रय देते थे, वो उन्हें हर तरह से आगे बढाने का काम करते थे, आये दिन कर्फ्यू लग जाता था, बहुसंख्यक समाज प्रताड़ित होता था, जो मूर्ति बनाते थे, उनकी मूर्ति नहीं दिखती थी, दो दीया बनाते थे, उनके दीये तोड़ दिये जाते थे, पर्व और त्योहार अंधेरे में होते थे।

Advertisement

योगी ने दी चेतावनी
चेतावनी देते हुए सीएम योगी ने कहा पिछले साढे चार साल में यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ, दंगाइयों को पहले ही संदेश दे दिया गया, तो 4 पीढियों का पट्टा लिखकर जाना, वो जुर्माना भरती रहेगी, बिजली की समस्या को लेकर सीएम ने कहा कि Yogi-Adityanath कोयले की कमी की वजह से बिजली संकट है, लेकिन यूपी सरकार दूसरे राज्यों से पर्याप्त बिजली खरीद रही है, इसी वजह से राज्य में अंधेरा नहीं हुआ।

Advertisement

सहायता राशि का ऐलान
योगी ने कोरोना संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को राहत राशि वितरित करने के लिये जिलाधिकारियों को अध्यक्षता में समिति गठित करने और विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करने के आदेश दिये हैं, रविवार को जारी एक बयान के मुताबिक सीएम ने कोविड-19 प्रबंधन के लिये गठित टीम को निर्देश दिया कि संक्रमण के कारण असमय काल-कलवित हुए लोगों को परिजनों को अब 50 हजार रुपये राहत राशि के तौर पर दिये जाएंगे। सीएम ने कहा ये सुनिश्चित किया जाए, Yogi Adityanath कि एक भी पात्र परिवार इस राहत राशि से वंचित ना रहे, इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जल्द ही जारी किये जाएंगे, जिलों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जाए, बयान के मुताबिक प्रदेश के कुल 75 जिलों में से इस समय 42 जिले कोविड-19 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि 16 जिलों में सिर्फ 1-1 मरीज है, राज्य में अब सिर्फ 119 मरीज रह गये हैं।