आर्यन खान पर आज बड़ा फैसला, डरे-सहमे जेल में ऐसे गुजार रहे दिन, साथी कैदी ने सुनाई दास्तां

श्रवण नाडर ने बताया कि वो उसी बैरक में था, जहां इस समय आर्यन खान तथा क्रूज ड्रग्स मामले के अन्य आरोपित हैं, उसकी ड्यूटी जेल में लोगों को खाना बांटने की थी।

New Delhi, Oct 20 : ड्रग्स मामले में गिरफ्तार बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत पर आज सुनवाई होनी है, एनडीपीएस कोर्ट ने 20 अक्टूबर तक के लिये अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था, बताया जा रहा है कि सलाखों के पीछे आर्यन खान की हालत ठीक नहीं है, वो जेल में डरे-सहमे रह रहे हैं, साथ ही बहुत कम खाना-पीना ले रहे हैं, इस बात की जानकारी हाल ही में जेल से 6 महीने का सजा काटकर निकलने वाले श्रवण नाडर ने दी है।

Advertisement

उसी बैरक में था
श्रवण नाडर ने बताया कि वो उसी बैरक में था, जहां इस समय आर्यन खान तथा क्रूज ड्रग्स मामले के अन्य आरोपित हैं, उसकी ड्यूटी जेल में लोगों को खाना बांटने की थी, aryan khan नाडर के अनुसार जेल में आने के बाद से आर्यन डरा हुआ सा था, वो शांत और अकेले ही रहता है, ज्यादा किसी से बात नहीं करता और घर में मुहैया कराये गये जींस तथा एक टीशर्ट है, उसे ही पहनता है।

Advertisement

नहीं मिलता कोई खास ट्रीटमेंट
नाडर ने बताया कि जेल में आर्यन के साथ कोई विशेष बर्ताव नहीं किया जाता, उसे आम कैदियों की तरह की खाना दिया जाता है, कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दी जा रही है, उन्होने बताया कि हालांकि मनी ऑर्डर से उसे जो 4500 रुपये मिले है, Shahrukh Aryan (1) उसके जरिये वो नाडर से निकलने से पहले पानी की बोतल, चिप्स, तथा बिस्किट कैंटीन से मंगवाये थे, ऑर्थर रोड जेल के सूत्रों की मानें, तो आर्यन खान सुबह मिलने वाला नाश्ता से लेकर खाने में से कुछ निवालों के अलावा बाकी खाना अन्य कैदियों में बांट देता और असहज ही है।

Advertisement

आज आ सकता है फैसला
17 दिनों से जेल में बंद आर्यन खान की जमानत पर आज फैसला आ सकता है, Aryan Khan 2 अक्टूबर को क्रूज पार्टी मामले में गिरफ्तार किये गये आर्यन पहले एनसीबी की कस्टडी में थे, पिछले 10 दिनों से वो आर्थर रोड जेल में बंद हैं, आज कोर्ट उनकी जमानत या जेल पर फैसला सुना सकता है।