खुले मंच से योगी की तारीफ में कसीदे पढने लगे सपा सांसद, कहा नहीं देखा ऐसा मुख्यमंत्री

पिछले कुछ दिनों से सपा सांसद सुखराम यादव और उनके बेटे मोहित यादव के बीजेपी में जाने की चर्चा है, 2 दिन पहले कानपुर में चौधरी हरमोहन सिंह यादव के जन्म शताब्दी पर एक कार्यक्रम था, जिसमें सपा और बीजेपी दोनों दलों के नेता मौजूद थे।

New Delhi, Oct 20 : कभी-कभार लोगों की जुबान फिसल जाती है, वो कहना कुछ चाहते हैं लेकिन कह कुछ और ही देते हैं, हालांकि ये कभी-कभी होता है, परंतु ये मामला कुछ और है, सपा सांसद सुखराम यादव ने ना सिर्फ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की, बल्कि उनके कामों की खुलकर प्रशंसा की, साथ ही ये भी कहा कि जब तक मुलायम सिंह यादव हैं, तब तक उनके साथ हैं, बाद में कुछ और हो सकता है, सुखराम यादव ने जब ये कहा कि उनकी जुबान फिसली नहीं है, बल्कि वो सोच-समझकर जान-बूझकर सार्वजनिक रुप से ऐसा कह रहे हैं, इतना ही नहीं उन्होने एक पोस्टर बनवाया, जिसमें सीएम योगी और मुलायम सिंह यादव दोनों की तस्वीरें लगवा दी।

Advertisement

बीजेपी में जाने की चर्चा
पिछले कुछ दिनों से सपा सांसद सुखराम यादव और उनके बेटे मोहित यादव के बीजेपी में जाने की चर्चा है, 2 दिन पहले कानपुर में चौधरी हरमोहन सिंह यादव के जन्म शताब्दी पर एक कार्यक्रम था, जिसमें सपा और बीजेपी दोनों दलों के नेता मौजूद थे, Yogi-Adityanath (1) इस दौरान सांसद सुखराम यादव ने साफ कहा कि वो मरते दम तक मुलायम सिंह यादव को नहीं छोड़ेंगे, लेकिन उनका बेटा बीजेपी में जाना चाहता है, उन्होने वहां मौजूद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्होने मेरे बेटे को पटिया लिया है, सपा-बीजेपी अपनी-अपनी जगह काम कर रही है, बेटा अब बालिग हो गया है, इसलिये हम उसे रोकेंगे नहीं, वो जो फैसला लिया है, वो उसका अपना है।

Advertisement

योगी की तारीफ
इस मौके पर सपा सांसद ने सीएम योगी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की जमकर तारीफ की, उन्हें अच्छा नेता कहा, उन्होने कहा कि योगी जैसा मुख्यमंत्री मैंने जीवन में नहीं देखा, उनका कोई परिवार नहीं है, पूरा प्रदेश ही उनका परिवार है, ऐसा सीएम प्रदेश को पहली बार मिला है, मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। साथ ही ये भी कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सरल आदमी हैं, इनका हमारा परिचय बहुत पुराना है, अगर इनके जैसे लोग बीजेपी में रहेंगे, तो बीजेपी का कद बढेगा, बेटा मोहित बालिक हो चुका है, वो अपने फैसले ले सकता है।

Advertisement

उपेक्षा का दर्द
इस दौरान सपा में अपनी उपेक्षा का दर्द भी उन्होने जाहिर किया, उन्होने कहा राजनीति में बहुत बदलाव आ चुका है, कुछ ऐसे लोग आ चुके हैं, जो अहंकारी हैं, जिनमें कूट-कूटकर अहंकार भरा हुआ है, उनके बारे में मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, उनका इशारा अखिलेश यादव की ओर था। अपने पिता तथा परिवार की उपेक्षा किये जाने का आरोप लगाते हुए उन्होने कहा, देशभर में मुलायम को आगे बढाने का काम चौधरी हरमोहन सिंह ने किया, उनको पहचान दिलाने का काम हमारे पिता ने ही किया, लेकिन आज परिवार को कमजोर करने की कोशिश की गई, अगर ऐसा नहीं किया होता, तो आज खुद नेताजी मंच पर होते। सांसद सुखराम ने कहा चौधरी हरमोहन सिंह के नाम पर मैंने मेडिकल कॉलेज बनाने की रिक्वेस्ट की थी, कानपुर देहात में जो मेडिकल कॉलेज बन रहा है, उसका नाम चौधरी हरमोहन सिंह यादव मेडिकल कॉलेज कराने का काम करें, जिससे इस परिवार को भी लगे कि बीजेपी में ऐसे लोग हैं, जो चौधरी साहब की कद्र करते थे, करते हैं और करते रहेंगे।